News Blog Kaise Banaye 2021, 2022 हिन्दी में जाने

अब हर तरफ न्यूज़ ब्लॉग की शुरुआत हो चुकी है पहले जब लोगों को पता नहीं होता था कि न्यूज़ ब्लॉगिंग क्या है तब तक तो न्यूज़ ब्लॉगिंग पर कंपटीशन बहुत कम था लेकिन अब हर एक व्यक्ति news blogging करना चाहता है, और 2021 के इस दौर में news blogging में सक्सेस पाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल न्यूज़ ब्लॉग बनाते हैं और आपको पहले से ही न्यूज़ ब्लॉगिंग करने की अच्छी ख़ासी नॉलेज भी है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है आप बहुत ही सरल तरीके से और कम समय में ही न्यूज़ ब्लॉगिंग में (सक्सेस) सफलता पा सकते हैं। news blog kaise banaye

अगर आप एक News Website या News Blog बनाना चाहते हैं तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि गूगल का 80% traffic न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट ही लेकर जाती हैं। तो ये आपके लिए बहुत ही फायदे मंद हैं अगर आप भी न्यूज़ वेबसाइट या न्यूज़ ब्लॉग बनाते है तो। 

news blog kaise banaye 2021

News Blog Kaise Banaye 2021, 2022 | पैसा कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाए?

अगर आप भी 2021 में अपना एक न्यूज़ वेबसाइट या न्यूज़ चैनल बनाना चाहते हैं तो आपको ये पाँच चीजें जरूर पता होनी चाहिए।

  1. प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाते हैं?
  2. अपने ब्लॉक की मार्केटिंग कैसे करते हैं?
  3. अपने ब्लॉग के अनुसार एक अच्छा टॉपिक कैसे चुने?
  4. अपने ब्लॉग का Seo (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) कैसे करें?
  5. वेबसाइट के लिए यूनिक आर्टिकल कैसे लिखें?

अगर आप अपना करियर न्यूज़ ब्लॉगिंग 2021, 2022 में बनाना चाहते हैं तो आपको ये पाँच चीजें जरूर पता होनी चाहिए तभी आप कम समय में ही न्यूज़ ब्लॉगिंग में सफलता और बहुत सारा पैसा भी पा सकते हैं। news Blog kaise banaye

अगर आप इंटरनेट पर न्यूज़ ब्लॉग बनाकर सफल होना चाहते हैं तो आपको ये दो चीजें जरूर करनी पड़ेगी।

पहला: अपने ब्लॉग टॉपिक के अनुसार 25 कीवर्ड रिसर्च कर ले।

दूसरा: अपने ब्लॉग टॉपिक के 25 कीवर्ड के ऊपर एक दम यूनिक आर्टिकल लिखे जब तक आपको गूगल से ads (विज्ञापन) नहीं मिल जाता।

जब आपको गूगल adsense से ads विज्ञापन मिल जाए तो आप अपने ब्लॉग में कोई भी न्यूज़ लिख सकते हैं आप हर तरह के टूल्स अपनी न्यूज़ वेबसाइट/ ब्लॉग में डाल सकते है। और उनका इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में कर सकते हैं।

गूगल की तरफ से 2021 के ये कुछ नये अपडेट हैं जो मैंने आपको पहले ही बता दिये है जिससे आपको बाद में कोई दिक्कत न हो न्यूज़ ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए।

कई बार ऐसा होता हैं की हम ब्लॉग तो बना लेते हैं लेकिन हमें गूगल की तरफ से विज्ञापन नहीं मिल पता हैं। इसलिए मैंने आपको ये दो तरीके बताए हैं। जिससे आपको जल्दी से विज्ञापन मिल जाए।

आपको क्या दिक्कत हो सकती हैं अगर अपने ये दो नियम न फॉलो करें।

आपको गूगल से विज्ञापन कभी भी नहीं मिलेगा।
अगर आप ये सोच कर ब्लॉग बनाते हैं की बस कॉपी पेस्ट करके आप न्यूज़ ब्लॉग / न्यूज़ वेबसाइट से पैसा कमा लगे तो ये आपकी भूल हैं गूगल आपको कभी भी विज्ञापन नहीं देगा। जो अपने यूट्यूब पर वीडियो देखा हैं की बस कॉपी पेस्ट से न्यूज़ वेबसाइट बनाये और महीने का $1000 कमाए। जो ये वीडियो बनाते हैं पहले वे दो नियम को फॉलो करते हैं जो मैंने आपको ऊपर बताये हैं उसके बाद वे थोड़ा बहुत कॉपी पेस्ट करते हैं। जिससे वे न्यूज़ वेबसाइट से सच में पैसा कमाते हैं।
अगर आप इन नियमों को फॉलो करते हैं तो आप भी कॉपी पेस्ट करके न्यूज़ वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको ये दोनों नियमो को मानना पड़ेगा। जो मैंने आपको ऊपर बताया हैं।

गूगल के द्वारा फ्री दी जा रही वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करके न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट बना सीखेंगे।

फ्री में न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए आपको तीन स्टेप फॉलो करने पढ़ेंगे।

आपके पास एक जीमेल/ गूगल अकाउंट होना चाहिए।
अपने डोमेन का नाम चुने जो आप रखना चाहते हैं।
अब कस्टम डोमेन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आप वेब डोमेन प्रोवाइडर कंपनी से डोमेन नेम खरीद सकते हैं बहुत ही कम प्राइस पैसा में इसके बाद इसका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट में कर सकते हैं।

Blog kaise banaye | news blog kaise banaye

  1. आपको गूगल में जाना है और सर्च करना www. Blogger.com करना है इसके बाद आपको इस blogger.com ऑप्शन पर क्लिक करना है। तो आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड नजर आएगा जैसे की आप इमेज में देख सकते हैं।
news blog kaise banaye

इसके बाद आपको साइन ऑप्शन पर क्लिक करना है आप अपनी जीमेल अकाउंट से साइन अप कर सकते हैं जो भी अपने जीमेल अकाउंट बनाया हुआ हैं।

अगर आप एक स्टूडेंट है तो और आपकी उम्र 18 से कम है तो आप अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल न करें बल्कि इसके स्थान पर आप अपने भाई, बहन, माता। पिता की जीमेल अकाउंट का इसटेमल करें जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो।

जब आप जीमेल से blogger में साइन अप करेंगे तो यह आपसे आपके ब्लॉग का नाम टाइटल पूछेगा। आप अपने वेबसाइट नाम के अनुसार कुछ टाइटल दे सकते हैं।

news blog kaise banaye in hindi

उदाहरण: मेरी वेबसाइट का नाम हैं www.allgamestricks.com तो मैं अपने ब्लॉग का टाइटल भी All Games Tricks रखूंगा। इसी तरह से आप भी रख सकते हैं।

टाइटल लिखने के बाद आप से आपका डोमेन नाम पूछा जाएगा आप जो भी नाम रखना चाहते हैं अपनी news website का वह रख सकते हैं।

blog ke liye new domain select kaise kare

अगर किसी ने पहले से ही उस (domain) वेबसाइट का नाम ले रखा लिया हैं तो आप दूसरा नाम चुन सकते हैं या कोई नया नाम ट्राइ कर सकते हैं। इसके बाद आपको save ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

blogger me custom domain kaise add kare

अगर अपने अपनी न्यूज़ वेबसाइट का कोई कस्टम डोमेन नाम ले लिया है तो आप उसे भी इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिख रहे कस्टम डोमेन पर क्लिक करना है। और अब आपको अपना कस्टम डोमेन नाम डाल देना हैं।

या आपको ब्लॉगर की सेटिंग में जाना हैं और custom domain पर क्लिक करें और अपना डोमेन जोड़े जो भी अपने डोमेन लिया हो।

custom domain add kare

Custom डोमेन का मतलब हैं वेबसाइट का नाम जो अपने पैसा देकर खरीदा हैं।

Blogger में कस्टम डोमेन नाम जोड़ने से पहले आपको ब्लॉगर के नाम सर्वर का अपने डोमेन प्रोवाइडर कंपनी के अकाउंट में जा कार पहले Domain Name जोड़ना होगा। इसके लिए आप ये इमेज देख सकते हैं।

custom domain add kare for blogger website

C Name डोमेन प्रोवाइडर कंपनी में कैसे जोड़े

custom domain name add kare
dns record add kare for blogger

आपको C Name में ये नंबर जोड़ने होगे। जो मैंने नीचे दिये हैं आप C Name में A, B, C, @ चुने या लिखे और फिर ब्लॉगर के सर्वर के नंबर लिखे जो नीचे लिखे हैं आप चाहे तो A, B, C के स्थान पर @,@,@,@ लिख सकते हैं उसके बाद ब्लॉगर के सर्वर के नंबर लिखे जो नीचे लिखे हैं।

अगर godaddy से डोमेन नाम लिया हैं तो। आपको C Name चार बार चुनना पड़ेगा। और A, B, C, @ के स्थान पर @, @, @, @ लिखना पड़ेगा।

अगर अपने yahoo small bussines से डोमेन लिया हैं तो आप इसी तरह से C Name जोड़े जैसा इमेज में दिख रहा हैं।

आपको अपने डोमेन प्रोवाइडर कंपनी के अकाउंट में जा कार पहले ये नंबर जोड़ना होगा। जो नीचे निम्न लिखित हैं।

ब्लॉगर के सर्वर के नंबर

216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21

कुछ समय बाद आपका कस्टम डोमेन आपके ब्लॉगर से जुड़ जाएगा और आप इस तरह से फ्री में news blog या news website बना सकते हैं।

अब आपको अपनी news blog के अनुसार blogger template का इस्तेमाल आपको अपनी थीम में करना होगा।

ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी free news ब्लॉगर templates हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

ये कुछ नाम हैं न्यूज़ ब्लॉगर की Template के जिनका इस्तेमाल आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट में कर सकते हैं।

Newstube
LuxNews
sportso news blogger templates
FastNews

अब आपको अपने न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार न्यूज़ ब्लॉगर टेंपलटेस को डाउनलोड कर लेना है। इंटरनेट से आपको फ्री में न्यूज़ ब्लॉगर थीम मिल जाएगी।

जब आप न्यूज़ ब्लॉगर टेम्पलेट डाउनलोड कर ले तो आपको निचे बताये गए आर्टिकल के अनुसार काम करना हैं।

News Blog या News Website बनाने के लिए ब्लॉगर की Template को कैसे बदले सीखे हिन्दी में?

अब आपके सामने कुछ इस तरह को डैशबोर्ड नजर आएगा अब आपको Theme ऑप्शन पर क्लिक करना हैं जैसे ही आप theme ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपके समेन कुछ ऐसा विंडो खोलेगा जैसे की आपको दिख रहा होगा।

पहला कदम:

blogger ki them ko kaise badale

दूसरा कदम:

custom modified blogger template
restore blogger templates

इसके बाद आपको custom (Modified) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको restore पर क्लिक करके आपके द्वारा ली गई टीम को select करना हैं, आपको .xml फ़ाइल ही लेना हैं। इसके बाद आपको Upload ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

तीसरा कदम:

you can upload a theme from a file on your computer
you can upload a theme from a file on your compute

ऐसा करते हैं आपकी news templates आपके blogger डैशबोर्ड में लोड हो जाएगी और आप view ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी news ब्लॉग वेबसाइट को देख सकते हैं।

Professional Blog Kaise Banaye 2021 जाने हिन्दी में
अब बात करगे हम अपने टॉपिक पर की 2021 में एक प्रोफेशनल न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाए?

Blog Kaise Banaye 2021, 2022

Professional News Blog / News Website बनाने के लिए आपको एक टॉप लेवल डोमेन नाम लेना पड़ेगा, आपका डोमेन (मतलब आपके ब्लॉग वेबसाइट का नाम) ऐसा होना चाहिए जो news से रेलेटेड मिलता जुलता हो।

उदाहरण: News360.com, Newstech.com आदि।

Personal Branding Kaise Kare | News Blog kaise banaye

प्रोफेशनल न्यूज़ ब्लॉक या वेबसाइट बनाने से पहले आपको एक इको सिस्टम बनाना पड़ेगा मतलब आपके ब्लॉग के नाम से ही सोशल मीडिया के सारे अकाउंट के नाम होने चाहिए।

Professional News Blog Kaise Banaye 2021, 2022

अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉक बनाते हैं तो आपको यह सब करना ही पड़ेगा। उदाहरण: आपकी वेबसाइट का नाम News360.com हैं।

तो आपके सारे सोशल मीडिया अकाउंट के नाम एक जैसा ही होना चाहिए।

Eg.

Youtube चैनल नाम : News360

Facebook पेज नाम: News360

Facebook ग्रुप नाम: News360

Instagram अकाउंट नाम: @News360

Quora ब्लॉग का नाम: News360

Telegram चैनल का नाम: News360

Telegram Group का नाम: News360

Twitter अकाउंट नाम: @News360

Brand Name Kaise Banaye

अगर आप इस तरह से अपना एक News ब्लॉग वेबसाइट बनाते हो तो वह एक प्रोफेशनल ब्लॉक होगा। जिससे आपकी वेबसाइट का एक इकोसिस्टम बिल्ड हो जाता हैं। जिससे कारण आपको काफी ज्यादा फायदा होता हैं अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर ऑनलाइन ट्रेफिक लाने में तथा इसके साथ ही आपकी वेबसाइट का विज्ञान भी फ्री में हो जाता हैं।

Professional Blog Kaise Banaye 2021

एक उदाहरण से समझते हैं : अगर आपका एक facebook पेज हैं आपकी वेबसाइट के नाम से तो अगर कोई नया लड़का इंटरनेट ने माध्यम से आपकी facebook page पर आता हैं। और कुछ देर रुकता हैं और news को पढ़ता हैं और फिर किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चला जाता है। जैसे- Youtube, Instagram, Twitter, Quora,Telegram आदि।

अब उसी लड़के के मन में वही news चल रही होगी जो उसने पढ़ा था इस लिए अब वह दूसरे प्लेटफॉर्म पर वही न्यूज़ को सर्च करेगा जो आपकी वेबसाइट पर देखा था।

Google का आल्गोरिथम उसको उसी के हिसाब से सर्च दिखायेगा जो उसने पहले जो वेबसाइट को पढ़ा था या खोला था।

जब देसरे प्लेटफॉर्म पर भी आपकी वेबसाइट की न्यूज़ open होगी तो वह समझ जाएगा की यह एक प्रोफेशनल वेबसाइट है।

इसीलिए इस वेबसाइट की न्यूज़ हर जगह पर दिखाई देती है। अब उसने आपकी वेबसाइट का नाम एक बार देख लिया तो फिर वह किसी भी प्लेटफार्म पर आपकी साइड को पहचान जाएगा और आपको फॉलो करेगा जिससे आपका ऑर्गेनिक ट्राफिक भी बढ़ेगा और आपकी वेबसाइट की फ्री में मार्केटिंग भी हो जाएगी।

Professional Blog Kaise Banaye 2021

WordPress Blog Kaise Banaye: अब आपको Professional news ब्लॉक या Professional nwes वेबसाइट बनाने के लिए एक वेब होस्टिंग लेनी पड़ेगी। आप चाहे तो Google की free Web होस्टिंग का इस्तेमाल अपनी न्यूज़ वेबसाइट में कर सकते हैं।

Web hosting एक ऑनलाइन इंटरनेट स्टोरेज जिस पर आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट का डाटा रखते हैं।

आज मैं आपको दो तरीक़ो से बताने वाला हूँ की न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाए। पहले तरीके में मैं आपको गूगल की होस्टिंग के द्वारा फ्री में न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट बनाना बताऊंगा। इसके बाद में आपको वर्डप्रेस के द्वारा न्यूज़ ब्लॉक वेबसाइट बनाना बताऊंगा। news blog kaise banaye

अगर आप इस आर्टिकल को एक बार पढ़ लेते हैं तो आप किस भी डिवाइस पर प्रोफेशनल न्यूज़ ब्लॉक वेबसाइट बना सकते हैं।

आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन से या लैपटाप, कम्प्युटर से भी ऑनलाइन ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं।

तो दोस्तों अब हम जानेंगे कि फ्री वेब होस्टिंग और वर्डप्रेस वेब होस्टिंग में अंतर क्या है ?

अगर आप अपने न्यूज़ ब्लॉग या वेबसाइट पर सिर्फ आर्टिकल लिखकर ही पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए गूगल की वेब होस्टिंग अच्छी रहेगी शुरुआती दौर के लिए अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हैं तो।

आगर आप अपनी news वेबसाइट पर बहुत सारे टूल्स लगाना चाहते हैं और अपने मुताबिक न्यूज़ वेबसाइट को कस्टमाइज करना चाहते हैं तो आपके लिए वर्डप्रेस वेब होस्टिंग सबसे अच्छी रहेगी। लेकिन किसके लिए आपको पैसा भी खर्च करना पड़ेगा।

अगर आप अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं खर्च नहीं करना चाहते हैं, और चाहते हैं की बस कुछ पैसे में आपकी वेबसाइट बन जाए तो आप Blogger पर फ्री में बिना अपनी जेब से एक पैसा खर्च किए बिना ही ब्लॉगर पर Professional News Blog Website बना सकते हो। इस तरह से फ्री में एक प्रोफेशनल न्यूज़ वेबसाइट बना कर ऑनलाइन अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हो।

7 thoughts on “News Blog Kaise Banaye 2021, 2022 हिन्दी में जाने”

  1. We’re a gaggle of
    volunteers and opening a new scheme in our community.

    Your site offered us with helpful info to
    work on. You have performed an impressive
    job and our entire community can be grateful
    to you.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top