How To Write A Blog In Hindi | Blog Kaise Likhe

ज्यादा पैसा और ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए Blog kaise likhe और किस ब्लॉक टॉपिक पर blog post kaise likhe जिससे ब्लॉक/ वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए. how to write a blog In Hindi एक अच्छा ब्लॉक कैसे लिखा जाता है, ब्लॉक लिखते समय हमें किन बातों को ध्यान में रखकर ब्लॉक लिखना चाहिए, जिससे विजिटर ज्यादा देर तक ब्लॉक पोस्ट पढ़ते रहें और आपके ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक करते रहें.

अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हैं और आप को ये समझ नहीं आ रहा हैं क़ि blog kaise likhe और ब्लॉगिंग के लिए कौन सा Blog Topics चुने, यह हमरे ब्लॉग लिए कौन सा ब्लॉगिंग टॉपिक सही रहेगा.

How To Write a Blog In Hindi | ब्लॉग कैसे लिखा जाता हैं ?

एक अच्छा Blog kaise likhe इसके बारें में आज हम आपको बहुत ही सरल शब्दों में बताने वाले हैं, ब्लॉग कैसे लिखना चाहिए और ब्लॉक किस विषय पर लिखे जिससे आपको Google search Engine से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिल सके.

blog kaise likhe

इस ब्लॉग पोस्ट में आपको वही ब्लॉग टॉपिक(blog topics) के बारे में बताया जायेगा जो अभी और आने वाले समय में ज्यादा मांग होगी।

Blog Address Kaise Likhe

दोस्तों पहले मैं आपको उन Blog topics के बारे में कुछ बातें बता रहा हूँ जिनसे आपको अंदाजा हो जाये कि जो मैं ब्लॉग टॉपिक बताने वाला हूँ उनका महीने का सर्च वैलुम कितना हैं मतलब उस Blog Topic से रिलेटड कितने लोग Google सर्च इंजन Search करते हैं।

ये कुछ Blog Topics हैं जो निम्न लिखित हैं और इनकी महीने की सर्च रैंक भी लिखी हुई हैं। how to write a blog In Hindi

Education Blog
Micro Niche Blog
Spiritual Blogs
Computer Blog
Health Topics Blogs
मैं इस blog Topics में गूगल सर्च रैंक नहीं लिखी इसका कारण ये हैं कि समय समय पर Google Search रैंक बदल जाती हैं इसलिए हमने गूगल कि महीने की सर्च रैंक नहीं लिखी हैं।

Blog Post Kaise Likhe

अब दोस्तों हम हर एक Blog Topics के बारे में विस्तार से जनेगे कि अगर आप इन Blog Topics पर ब्लॉग बनाते हो तो आप महीने का कितना कमा सकते हो और आपकी ब्लॉग पर google search engine से कितना ट्रैफिक आएगा।

Blog Writing Topics किस विषय पर Blogging करें
1.Education Blog Topics : अगर दोस्तों आप सोच रहे हैं कि अपना ब्लॉग या वेबसाइट Education Topics पर बनाए तो दोस्तों आप बहुत ही अच्छा सोच रहे हैं, अगर आपके मन में Education Blog Topics से रेलेटेड कोई दिक्कत आ रही हैं तो आज आप इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर अपने सारे कोंफुजन दिक्कतों को दूर कर सकते हैं। मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में Education blog के बारे में विस्तार से बताया हैं।

अगर बात करें education blog topics कि तो आप सभी तो जानते ही होगे कि sarkari result जो एक वेबसाइट हैं वह एक महीने का ही 1 करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा कमाती है, मुझे पता हैं कि आप सोच रहे होगे ये कैसे तो दोस्तो मैं आपको अच्छे से बताता हूँ कि सरकारी रिज़ल्ट इतना सारा पैसा कैसे कमाती हैं।

Education Blog in Hindi:

क्या आप जानते हैं कि सरकारी रिज़ल्ट पर एक दिन का Google सर्च इंजन से कितना ट्रैफिक आता हैं, जब मैंने अपने keywords search tool में सरकारी रिज़ल्ट सर्च किया तो मेरे होश उड गए, एक दिन का गूगल से ट्रैफिक 10 मिलियन आता हैं।

आपको तो पता ही होगा कि 1000 पेज व्यू पर गूगल लगभग $2 के आस पास पैसा देता हैं तो सोचो अगर आपके पास 100k हो तो आप $200 ओर अगर 1 मिलियन हो तो $2000 तो आप खुद ही सोच सकते हो कि education topics पर आप अगर अपना खुद का ही ब्लॉग blog या वेबसाइट website बनाये तो आप सोचो किआप कितना पैसा कमा सकते हो।

Micro Niche Blog Ideas In Hindi:
अगर दोस्तो आप अपना ब्लॉग किसी Micro Niche Blog Ideas पर बनाना चाहते हो तो आप कुछ समय में ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

लेकिन अगर आप बहुत समय के लिए गूगल से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको Micro Niche ब्लॉग को एक टॉपिक के आधार पर बनाना होगा न की एक वेबसाइट के तौर पर मेरे कहने का मतलब है कि अपने एक वेबसाइट बनाई है और उस पर एक ही Micro Niche blog Topics पर blog post कर रहे हैं तो आपको कुछ समय के लिए ही पैसा मिलेगा लेकिन वही अगर आप एक ऐसा ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं जिसका एक blog topic ही एक Micro Niche पर तो आप बहुत लंबे समय तक गूगल से पैसा कमा सकते हो।

Micro Niche Blog Ideas In Hindi

बहुत सारे लोग यही गलती करते हैं वे सिर्फ एक Micro Niche पर ही अपना ब्लॉग बना लेते हैं जिससे उनको कुछ समय तक पैसा मिलता हैं जब तक उस Micro Niche पर लोग आ रहे हैं जैसे- अगर अपने दीपावली या किसी spiritual blogs in hindi पर अपना ब्लॉग बनाया तो आपके ब्लॉग पर सिर्फ उतने दिन के लिए ही गूगल से ट्रैफिक आएगा जितने दिन दीपावली का उत्सव रहेगा। फिर उसके बाद आपकी वेबसाइट पर google से ट्रैफिक आना बंद हो जाएगा। इसलिए आपको ऐसी वेबसाइट बनाई हैं जिसका एक Blog Topic ही Micro Niche Ideas पर आधारित हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत लम्बे समय तक गूगल से पैसा कमा सकते हैं।

Spiritual Blogs in Hindi

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको ये ब्लॉग पोस्ट पढ़ कर बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताए मेरा पता हैं [email protected] या फिर आप मुझे whatsapp भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top