1000 Views par blog se kitni earning hoti hai हिंदी में

1000 Views par blog se kitni earning hoti hai: आपके मन में जितने भी Blogging और Youtube से पैसा कमाने से रिलेटेड सवाल हैं वह सब आपको इसी ब्लॉग पोस्ट में मिल जाएंगे, मुझे उम्मीद हैं कि अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब से जुड़े सारे सवालों का जवाब एक ही ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल में मिल जायेगा।

1000 views on youtube money in india, Youtube vs Blogger कौन सबसे ज्यादा पैसा देता है?

अगर दोस्तों आप एक नए Blogger या Youtuber है यह फिर आप ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है, और आपको ये नहीं पता है की कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए सही रहेगा। ऑनलाइन हजारों डॉलर या लाखों डॉलर कमाने के लिए।

Blog Se Paise Kaise Milte H और Youtube 10000 Views Ke Kitne Paise Deta Hai

अगर आप भी सोचते है की ब्लॉग से कितनी एअर्निंग होती हैं या यूट्यूब 1000 व्यूज पर कितना पैसा देता हैं हमें तो दोस्तों आप इस ब्लॉग पोस्ट को एक बार अच्छे से पढ़ लेते है तो आपको बड़ी ही आसानी से पता चल जायेगा की ब्लॉगर ज्यादा पैसा देता है या यूट्यूब और आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म अच्छा रहेगा online earning करने के लिए। और आप अपने टैलेंट या स्किल के अनुसार किसी एक या दोनों प्लेटफार्म में अपना Online Career बना सकते हो।

अगर देखा जाये तो सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और ज्यादे से ज्यादा इंटरनेट पर ही अपना समय बिताते है और अपना cash (पैसा) लेन देन भी ऑनलाइन करते है, तो दोस्तों आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की इंटरनेट एक उभरता हुआ ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिस पर हम अपना एक बेहतरीन करियर या अपना भविष्य बना सकते है।

अगर बता करें ऑनलाइन पैसा कामने की तो इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके है जिनसे आप online money ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। लेकिन ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको अच्छी और सही जानकारी होनी चाहिए।

इसलिए अगर आप गूगल के द्वारा ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है तो आप blogger या youtube को चुन सकते हो, जिनसे आप महीने के लाखों रुपये या $1000 हजारों डॉलर कमा सकते है, (part time job) पार्ट टाइम जॉब करके और पैसे के साथ ही आप इंटरनेट पर नाम भी कमा सकते है।

विषय सूची
How To Earn Money From Google Adsense कितने पैसे देता हैं?
Blog Se Paise Kaise Kamaye ब्लॉग से कितना पैसा काम सकते है
1000 Views On Youtube Money In India कितना पैसा मिलता हैं
Youtube 10000 Views Ke Kitne Paise Deta Hai ?

How To Earn Money From Google Adsense गूगल कितने पैसे देता हैं?

अगर बता करें की ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते है, तो मैं आपको निश्चित तौर पर नहीं बता सकता हूँ की आप ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं, लेकिन मैं आपको ये जरूर बता सकता हूँ की आप ब्लॉग से कितने डॉलर (money) कमा सकते है।

ब्लॉग से कितनी एअर्निंग होती है ब्लॉग से कितनी कमाई होती हैं ये मैं आपको Google के Ads एड्स और अपने कौन से keywords के ऊपर अपना पोस्ट लिखा है और उस keywords की CPC क्या है, इस के ऊपर आपकी ब्लॉग की एअर्निंग (earning) निर्भर करती है, और आप इसी से पता लगा सकते है की आपकी पोस्ट की एअर्निंग कितनी होगी।

जल्द ही गूगल ने अपने Google Adsense की पॉलिसी 2022 में कई नये अपडेट किये हैं और नये अपडेट के मुताबिक गूगल आपके कीवर्ड्स के अलाव आपकी ब्राउज़र हिस्ट्री के हिसाब से विज्ञापन देता हैं इसलिए आपकी वास्तविक कमाई कितनी होगी ये मैं या कोई व्यक्ति नहीं बता सकता हैं।

Blog Se Paise Kaise Kamaye ब्लॉग से कितना पैसा काम सकते है

अगर मैं आपको सरल और आसान शब्दों में कहु तो ब्लॉग से आप महीने का $1000 डॉलर या लाखों रुपये, यह तक की आप करोड़ों रुपये भी काम सकते है, किसी भी ब्लॉग से $1000 डॉलर और लाखों रुपये तो आप कामना आसान है, लेकिन करोड़ो रुपये कमाने के लिए आपकी वेबसाइट का DA और PA ज्यादा होना चाहिए तभी आप ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा पैसा काम सकते है।

1000 Views On Youtube Money In India व्यूज पर कितना पैसा मिलता हैं?
अगर देखा जाये तो दोस्तों एक हजार पेज 1000 views पर लगभग $3 से $5 तक एअर्निंग कर या पैसा कमा सकते है, लेकिन ये मैं आपको निश्चित नहीं बता सकता की आपके youtube पर 1000 views आने पर आप कितने डॉलर काम सकते है, क्यों की google का ads एड्स प्रति सेकंड बदलता रहता है, और google adsense आपके ब्लॉग पोस्ट के keywords के CPC के हिसाब से तथा google adsense के नये अपडेट 2021 आपकी ब्राउज़र हिस्ट्री के हिसाब से आपको विज्ञापन ( Ads ) के पैसा देता है।

1000 Views par blog se kitni earning hoti hai

Google adsense का पैसा CPC के ऊपर निर्भर करता है। जब कोई विज़िटर (visitors) आपकी वीडियो या वेबसाइट पर आता है, तो google adsense आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन (ads) दिखता है, और जब कोई visitors विज्ञापन (Google Ads) पर क्लीक करता है तो उस विज्ञापन (Google Ads) का commission बहुत सी बातों पर निर्भर करता है जैसे- अपने जिस keywords के ऊपर ब्लॉग पोस्ट लिखा है उस keywords की CPC क्या हैं।

CPC का मतलब होता है Cost Per Click link, जब कोई व्यक्ति Google Adsense के विज्ञापन पर क्लिक करता हैं तो हर एक क्लिक के हिसाब से Google Adsense आपको पैसे देता हैं

आपके वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के keywords की CPC जितनी अधिक होगी उतना ही अधिक आपको गूगल एडसेंस रेवेन्यू google adsense revenue मतलब पैसा मिलेगा।

High CPC हमारे ब्लॉग पोस्ट के लिए बहुत जरुरी है और हमें उन कीवर्ड्स के ऊपर काम करना चाहिये जिसमें keywords की CPC सबसे ज्यादा हो। लेकिन नये अपडेट के अनुसार keywords CPC अब ज्यादा मायने नहीं रखता हैं।

हम कहा सकते है की हमरे वेबसाइट या ब्लॉग की कमाई CPC के ऊपर निर्भर करती है। ज्यादा से ज्यादा ब्लॉग या यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए हमें CTR और CPC पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जिससे हम ज्यादा पैसा अपने Blog या youtube से कमा सके।

CTR का मतलब है Click Through Rate आपकी वेबसाइट पर कितनी बार विज्ञापन दिखाया गया हैं और कितनी बार विज्ञापन पर क्लिक किया गया हैं।

1000 Views On Youtube Money in India यूट्यूब 1000 व्यूज पर कितना पैसा देता हैं?

जब मेरे youtube channel पर google ads विज्ञापन आने शुरू हुए थे तो मुझे जहां तक पता है की youtube 1000 views पर $1 या $2 से भी पैसा अधिक देता है।

आपके वीडियो पर किस तरह के एड्स विज्ञापन आते है उसी के हिसाब से आपको 1000 views पर पैसे मिलते है, अगर अपने किसी हाई CPC वाले keywords पर वीडियो बनाया है तो आपको 1000 views पर $3 से $10 तक या फिर उससे भी अधिक डॉलर मिल सकते है, ये निर्भर करता है की अपने किस कीवर्ड्स के ऊपर वीडियो बनाया है। और नये अपडेट के अनुसार आपके ब्राउज़र की हिस्ट्री के ऊपर निर्भर करता हैं।

अगर आपको ये नहीं पता है की keywords क्या होते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है, यह फिर आपके मन में कोई दूसरा सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

Youtube 10000 Views Ke Kitne Paise Deta Hai
जहां तक मुझे पता है की youtube 10000 views पर $10 या $30 से भी अधिक देता है, आपको तो ये पता ही होगा कि youtube हर videos पर विज्ञापन (ads) नहीं देता है, और जो भी हमारे videos पर विज्ञापन (ads) दिखाए जाते है उन विज्ञापन (ads) का 30% commission यूट्यूब खुद रख लेता है और बाकि का हमें 70% commission दे देता है इसलिए हमे youtube से थोड़ा कम पैसा मिलता है।

हमारी video के 1000 views पर Youtube 400 या 300 बार विज्ञापन (ads) दिखता है। अगर videos के ऊपर ( Google Adsense) के Ads विज्ञापन दिखने की बात करे तो youtube एक निश्चित तौर पर ही आपकी videos पर विज्ञापन (ads) दिखता है।

जैसे – एक उदहारण से समझते है अगर आपकी videos पर 1 million views आ जाते है तो यूट्यूब आपकी videos पर गूगल विज्ञापन बहुत ही कम दिखायेगा इस का एक ही कारण है की youtube चाहता है की हर एक youtuber earning कर सके इसलिए Youtube हर videos पर विज्ञापन Google Ads नहीं दिखता है।

Google का बहुत ही मजेदार रोचक तथ्य क्या आप जानते हैं नहीं तो नीचे पढ़ें।

अगर आप नये youtuber है और आपकी videos पर विज्ञापन आने शुरू हुए तो youtube का अल्गोरिथम आपकी videos पर अधिक विज्ञापन देता है, इसके बाद जब आप का youtube channel बढ़ाने लगता है तब youtube का अल्गोरिथम आपके videos पर विज्ञापन कम दिखने लगता है।

1 thought on “1000 Views par blog se kitni earning hoti hai हिंदी में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top