Blogging Meaning in Hindi | ब्लॉगिंग का अर्थ क्या हैं

ब्लॉगिंग का मतलब क्या हैं, Blogging Meaning in Hindi और Blogger Meaning in Hindi इन दोनों में अंतर क्या है। अक्सर दोस्तों हमारे मन में यह खयाल आता हैं जब हम ऑनलाइन इंटरनेट पर पैसा कमाने के तरीके खोज रहे होते तो हमारे सामने बहुत से पोस्ट हैं आते हैं जिनमें से ज्यादा तर पोस्ट ब्लॉग्गिंग के ऊपर होते हैं इसलिए हमारे दीमक में blogging meaning को लेकर कई तरह के सवाल आते रहते हैं और इस blogging शब्द को लेकर हम बहुत कंफ्यूज होते क्यों की blogging और blogger दोनों एक जैसे होते है लेकिन दोनों में काम करने का तरीका अलग अलग होता है।

blogging meaning in hindi

blogging meaning और blogger meaning तथा blog meaning से जुड़ी इस समस्या को समझाने के लिए मैंने इस आर्टिकल को इस तरह से लिखा है, जिससे आप बड़ी ही आसानी से समझ जाएंगे कि blogging meaning का अर्थ क्या होता है तथा इनसे जुड़े सभी सवालों का जवाब इस ब्लॉग पोस्ट में मैं देने वाला हूँ। शायद आज मैं आपको blogger meaning या Blogging से जुड़ी सारी जानकारी एक ही ब्लॉग पोस्ट में दे दु।

Blogging Meaning In Hindi

ब्लॉगिंग मीनिंग तथा ब्लॉक मीनिंग का मतलब होता हैं इंटरनेट पर एक ऐसी वेबसाइट जो इंटरनेट पर आने वाले सभी लोगों को जानकारी दे, तथा इस ब्लॉग के माध्यम से दूसरे लोगों की सहायता करें और अगर उस ब्लॉग या वेबसाइट पर जानकारी ना हो तो जो आप ढूंढ रहे हो, तो उसी का जवाब अगर कोई दूसरी वेबसाइट दे देती है या फिर कोई व्यक्ति आपकी समस्या का समाधान अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करता है तो इसी कार्य को ब्लॉगिंग कहा जाता है।
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग कई तरह की होती है इसीलिए मैंने कुछ ऐसी ब्लॉकिंग भी बताई हैं जो आपको जरूर पता होनी चाहिए क्योंकि यह ब्लॉगिंग का ही एक हिस्सा है।
ब्लॉग एक व्यक्ति के द्वारा नियमित रूप से अपडेट किया जाता हैं। मतलब वह व्यक्ति जिसने अपना खुद का ब्लॉग इंटरनेट पर बनाया हैं और वह उस पर रोज अपडेट कर रहा हैं उसमें रोज नई-नई जानकारी डाल रहा हैं। तो इसी कार्य को लगातार करते रहने को ब्लॉगिंग तथा उस व्यक्ति को ब्लॉगर व्यक्ति कहा जाता है।

ब्लॉग दो तरह के होते हैं। ( Types Of Blog In Hindi )

(1) पैसा कमाने वाला ब्लॉग (2) पैसा न कमाने वाला ब्लॉग

Personal Blog Meaning in Hindi

(1) पैसा कमाने वाला ब्लॉग: अगर कोई एक ऐसा व्यक्ति है जो इंटरनेट से पैसा कमाना चाहता हैं तो इसके लिए उसको इंटरनेट पर अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना पड़ेगा। इसलिए वह इंटरनेट पर आयेगा और अपना खुद का एक blog या website बनाएगा। जब उस व्यक्ति का ब्लॉग वेबसाइट इंटरनेट पर बन जाएगा तो वह अपने ब्लॉक के अनुसार अपनी सर्विस देना शुरू कर देगा।

सर्विस से मतलब है वह अपने ब्लॉग पर कुछ ऐसा काम करेगा जिससे कि लोगों की सहायता होगी लोगों का फायदा होगा, जिससे कि लोग उसकी वेबसाइट पर आने लगेंगे जिससे उसका ट्रैफिक बढ़ेगा, जिससे वह अपनी वेबसाइट पर कुछ ऐसी सर्विस, प्रोडक्ट को बेचेगा जिससे उसकी ब्लॉक से कमाई शुरू हो जाए।

वह व्यक्ति अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सकता है वीडियोस भी डाल सकता है और कुछ ऑनलाइन सर्विसेज भी भेज सकता है जिससे कि लोगों का फायदा होगा और लोग उसकी वेबसाइट पर आना पसंद करेंगे।

वह व्यक्ति दो से तीन महीने लगातार अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर नई-नई जानकारी लिखकर डालता रहता हैं। और जब धीरे-धीरे उसका ब्लॉग इंटरनेट पर फेमस होने लगता हैं तो वह अपने ब्लॉग या website से पैसा कमाने के लिए गूगल से या दूसरी विज्ञापन वाली कंपनी से अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर ads विज्ञापन दिखाता हैं। इस तरह वह व्यक्ति अपने ब्लॉग या वेबसाइट से ऑनलाइन पैसा कमाता हैं। इस तरह के ब्लॉग को personal blog कहते हैं।

Blog Meaning in Hindi

(2) पैसा न कमाने वाला ब्लॉग: यह एक ऐसा ब्लॉग या वेबसाइट होती हैं जो कई लोगो के द्वारा और कई समूह के द्वारा चलाया जाता हैं। मतलब इंटरनेट पर ऐसा blog या website है जिस पर कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से आकर अपनी आईडी प्रूफ देकर उस ब्लॉग या वेबसाइट पर अपनी ज्ञान के अनुसार जानकारी डाल सकता है। इसी के साथ ही उस जानकारी को कोई दूसरा व्यक्ति अपनी आईडी प्रूफ देकर समय के साथ उसे बदल भी सकता है। लेकिन यह तब होगा जब आपके द्वारा बताई गई जानकारी सही होगी। इस तरह की वेबसाइट निरंतर अपने पोस्ट की इंफॉर्मेशन समय के साथ बदलती रहती है।

इस तरह की वेबसाइट ज्यादातर लोगों के द्वारा दान किए गए रुपए के ऊपर चलती हैं इनका कोई एक पर्सनल मालिक नहीं होता है बल्कि हजारों लाखों लोग के द्वारा वेबसाइट चलाई जाती है।
इसलिए इस वेबसाइट पर ना तो विज्ञापन आते हैं और ना ही कोई व्यक्ति इस वेबसाइट से पैसा कमा सकता है इसीलिए यह वेबसाइट ज्यादातर गूगल पर रैंक होती है क्योंकि लाखों लोग अपने ज्ञान को यहां पर शेयर करते हैं लोगों की मदद करने के लिए और समय के साथ साथ कोई दूसरा व्यक्ति भी इंफॉर्मेशन को बदल सकता है इसके लिए उसको अपनी आईडी प्रूफ देनी होगी और जो वह अपनी इंफॉर्मेशन डाल रहा है वह इंफॉर्मेशन सही होनी चाहिए।

उदाहरण: Wikipedia

इंटरनेट पर विकिपीडिया एक ऐसी वेबसाइट हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति आकर विकिपीडिया के नियमो को फॉलो करते हुए अपनी कोई भी जानकारी विकिपीडिया पर लिख या डाल सकता हैं। ज्यादा तर इस तरह की वेबसाइट या ब्लॉग समाज सुधारक या लोगों की सहायता करने के लिए बनाई जाती है।

विकिपीडिया पर आर्टिकल पब्लिश करने के नियम

विकीपीडिया पर आर्टिकल पब्लिश करने के लिए आपको सबसे पहले विकिपीडिया वेबसाइट पर जाकर एक पब्लिशर आईडी बनानी होगी। उदाहरण: फेसबुक की तरह ही आप विकिपीडिया पर भी पब्लिशर आईडी बना सकते हैं।

विकिपीडिया पर कौन आर्टिकल लिख सकता है” विकिपीडिया कहता है कि अगर आपके पास ज्ञान है तो आप उसे हमारी वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हैं यह जरूरी नहीं है कि आप बहुत पढ़े-लिखे ही हो। एक साधारण व्यक्ति भी विकिपीडिया पर आर्टिकल लिख सकता है।

विकिपीडिया को इससे भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप जो जानकारी पब्लिश करने जा रहे हैं वह पूरी तरह से सही ही होगी, इसीलिए आप विकिपीडिया पर बिना संकोच के आर्टिकल लिख सकते हैं।
अगर आप विकीपीडिया पोस्ट में कोई गलती कर भी देते हैं तो कोई दूसरा व्यक्ति अगर उस पोस्ट को इंटरनेट पर पढ़ता और अगर उसमें कोई गलती मिलती भी हैं तो वह उसे अपनी जानकारी और ज्ञान के हिसाब से सही भी कर सकता हैं, और चाहते तो वह आपके पूरे आर्टिक्ल को अपडेट भी कर सकता हैं।
मेरे कहने का मतलब हैं
वह व्यक्ति अपने ज्ञान के हिसाब से आपकी गलती को ठीक कर देगा, और आपकी पोस्ट को अपडेट भी कर देगा, अगर दूसरा व्यक्ति भी कुछ गलती कर देता हैं तो कोई तीसरा व्यक्ति अगर उस आर्टिक्ल की कमियों को ठीक कर देगा, यह सिलसिला इसी तरह से चलता रहेगा और समय के साथ-साथ सारे पोस्ट अपडेट होते होते रहेगे।
यही कारण है कि ज्यादातर सर्च इंजन पर इसी तरह के आर्टिकल व पोस्ट जल्दी रैंक करते हैं।

कई लोग सोचते हैं कि विकिपीडिया पर वही लोग पोस्ट व आर्टिक्ल लिखते हैं जिनको अच्छा खासा ज्ञान होता है लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकी विकिपीडिया एक समूह के द्वारा बनाया गया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर कोई भी व्यक्ति आकर अपनी जानकारी व ज्ञान को शेयर कर सकता है। और अगर उस जानकारी में कोई कमी होती है तो दूसरा व्यक्ति उसमें कुछ जानकारी अपने तरफ से भी जोड़ सकता हैं।

Blogging Meaning In Hindi ब्लॉगिंग का अर्थ क्या हैं?
Blog Kya Hai: अब मुझे लगता हैं कि आप Blog ब्लॉग क्या होता हैं इस के बारे में आप जान गए होगे तो चलिये दोस्तों अब जान लेते हैं कि Blogging Meaning In Hindi का क्या मतलब हैं ब्लॉग का अर्थ क्या हैं।

Blogging Meaning के बारे में सरल शब्दों में जाने कि क्या होती हैं ब्लॉगिंग?

जब हम कोई ब्लॉग बनाते हैं और उस ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रतिदिन आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो जो हम रोज ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिखते हैं इसी प्रक्रिया को रोज करते रहना ही Blogging कहलाता हैं। मतलब blog या website पर activity करते रहना ही blogging कहलता हैं।

Blogging Meaning in Hindi

  1. अब मुझे लगता हैं कि आपको थोड़ा बहुत Blogging Meaning के बारे में पता चल गया होगा।
  2. How To Create a Blog ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाए?
    अगर आप सोच रहे हैं कि इंटरनेट पर ब्लॉग बनाना बहुत ही कठिन काम हैं तो आज आपको इतनी सरल भाषा में blog बनाने के बारे में बतायगे कि आप ज़िंदगी में ब्लॉग बनाना भूलेगे नहीं तो चलिये दोस्तों अभी जान लेते हैं कि ब्लॉग कैसे बनाया जाता हैं।

इंटरनेट पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपके आप दो चीजें होनी चाहिए।

(i) डोमेन नाम ( Domain Name ) (ii) वेब होस्टिंग ( Web Hosting )

अगर आपके पास ये दो चीजें हैं तो आप बहुत ही सरल तरीके से ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारें में विस्तार से जाने? अधिक पढ़े

  1. Free में ब्लॉग कैसे बनाए? How To Create a Blog For Free
    अगर आप इंटरनेट पर फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसा कमाना चाहते हो तो आपके पास एक गूगल का अकाउंट यानि कि जीमेल Google Gmail होना चाहिए।

अगर आप के पास गूगल कि Gmail हैं तो आप फ्री में इंटरनेट पर ब्लॉग बना सकते हैं और ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हैं। तो चलिये दोस्तो फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।
Blog Kaise Banaye:
इंटरनेट पर ब्लॉग blog बनाने के लिए आपको निम्नलिखित नियमों को फॉलो करना पड़ता हैं।

(i) Gmail Account अकाउंट बनाए (ii) अपना डोमेन नाम चुने (Domain Name)

  1. आपको गूगल पर जाना हैं और गूगल में लिखना हैं (blogger.com ) जैसे ही आप blogger लिख कर सर्च करेगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का रिज़ल्ट शो होगा।

Blogger

अब आपको अपनी जीमेल अकाउंट से sign in कर लेना हैं।

Blogger ya blog sign in

जैसे ही आप blogger में साइन अप करेगे तो ये आपसे आपका डोमेन नाम पुछेगा अब आपको अपना डोमेन नाम डाल देना हैं बस बन गई आपकी इंटरनेट पर ब्लॉग blog या बेवसाइट website। अधिक जाने

  1. Blogging करने के लिए हमारे पास क्या-क्या होना चाहिए।
    Blogging करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटाप या कम्प्युटर होना चाहिए इसके साथ ही आपके पास 2G इंटरनेट या 4G इंटरनेट कनेक्शन होना चाइए।

अगर आपके पास इतनी सारी चीजें हैं तो आप बड़ी ही आसानी से ब्लॉगिंग Blogging कर सकते हो और ऑनलाइन पैसा earn money online भी कमा सकते हो।

अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आपके मन में कोई सवाल हैं ब्लॉगिंग से रेलेटेड तो आप हमें कमेंट करें या आप हमें फेसबूक पेज पर contact कर सकते हैं।

ब्लॉगर का मतलब क्या होता है?

ब्लॉगर के दो मतलब होते हैं, जो व्यक्ति नियमित रूप से किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश करता हैं उसे ब्लॉगर कहते हैं, दूसरा अर्थ गूगल की एक वेबसाइट का नाम ही ब्लॉगर हैं

ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है?

ब्लॉगिंग इंटरनेट के माध्यम से किया जाता हैं तथा ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक वेबसाइट के साथ मोबाईल या कंप्युटर डिवाइस और इंटरनेट की जरूर पड़ती हैं

3 thoughts on “Blogging Meaning in Hindi | ब्लॉगिंग का अर्थ क्या हैं”

  1. blogging meaning in hindi is a great way to express yourself and connect with others. It can be a way to share your thoughts and feelings, and to learn more about other people and cultures.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top