जब से covid-19 महामारी इस दुनिया में आई हैं तब से गेम की दुनिया एक होड़ सी मच गई हैं और इसी देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है की कुछ ही सालों 28% से 50% तक गेम्स तथा गेम पैसो में वृद्धि होगी।आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति गेम खेलता हैं इसलिए माइक्रोसॉफ्ट के xbox तथा sony के playstation में लगातार game में वृद्धि होती जा रही हैं। और इसी को देखते हुए कई बड़ी कंपनी भी अपने लेटेस्ट गेम्स बाजार में लांच कर रही हैं। fortnite game के कुछ ऐसे ही फीचर्स इस समय लांच हुए है।
Fortnite game क्या हैं तथा इसके फीचर्स क्या हैं Fortnite game से रेलेटेड पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगा। क्यों की मैंने इंटरनेट पर बहुत रिसर्च किया हैं और fortnite रेलेटेड जितने भी सवाल मुझे मिले उन सभी सवालों का जवाब मैंने इस पोस्ट में देने की कोशिश की हैं।
Fortnite Game in Hindi (फोर्टनाइट गेम क्या हैं)
फोर्टनाइट एक ऑनलाइन खेले जाने वाला एक गेम हैं जहा बहुत सरे लोग एक साथ ऑनलाइन गेम खेलने के लिए हिस्सा लेते हैं। फोर्टनाइट गेम को एपिक गेम्स कंपनी ने बनाया हैं। एपिक गेम्स एक अमेरिकन गेम बनाने वाली कंपनी हैं जो एंड्राइड, विंडोज, ios , लिनक्स आदि बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गेम्स बनती हैं। Fortnite खेल को खेलने के लिए इंटरनेट पर ऑनलाइन एक समूह बनता हैं जिसमें 100 खिलाड़ी तब तक लड़ते रहते हैं जब तक 100 खिलाड़ी गेम को जीत नहीं जाते हैं ये बहुत ही रोमांचक होता है जब 100 खिलाड़ी आपस में मिलकर दुश्मनों को मरते हैं और इसमें लड़ाई के लिए अलग अलग जानवर, हथियार, शक्तिया होती हैं। जिससे इस गेम को खेलने में एक अलग ही तरह का ही मजा मिलता हैं। जब आप इस fortnite गेम को खेलते हैं तो मनो ऐसा लगता है की आप एक अलग ही दुनिया में आ गए हैं और जब आप गेम खेलना शुरू करते है तो ऐसा लगता हैं जैसे आप इस गेम के अंदर आ गए हैं। और आपको खेलने में बहुत ही मजा आता हैं। इस गेम को आप एक रियल लाइफ दुनिया की तरह ही चला सकते हो इसमें आपको सभी सुविधाये मिलती हैं। जैसे – बारूद, पानी, हथियार आदि को खोजना होता हैं जो बहुत ही रोमांचक होता हैं।
एपिक गेम्स एक अमेरिकन गेम बनाने वाली कंपनी हैं जो एंड्राइड, विंडोज, ios , लिनक्स आदि बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गेम्स बनती हैं।
Fortnite गेम तीन वर्शन में लांच हुआ हैं इसके साथ ही बहुत से fortnite season 8 भी लांच हुए हैं। जो इस प्रकार हैं पहला: सेव द वर्ल्ड दूसरा: बैटिल रॉयेल तीसरा: फोर्टनाइट क्रिएटिव ये तीन अलग अलग तरह के गेम के पार्ट है।
अभी हल ही में एपिक गेम्स कंपनी ने अपने fortnite battle royale गेम को एपिक गेम्स स्टूडियो के द्वारा एंड्राइड मोबाइल में इस गेम को लांच किया हैं।
इसे भी पढ़ें