Laptop Mein Whatsapp Kaise Chalayen

Whatsapp कैसे चालू करें, क्या आप लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन आदि डिवाइस में व्हाट्सएप एप्लीकेशन चलाना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि Whatsapp kaise chalayen तो आज मैं आपको व्हाट्सएप चलाना बताऊंगा कि आप कैसे व्हाट्सएप को अपने लैपटाप में download करके install करेगे.

whatsapp kaise chalaye व्हाट्सएप चालू करना है

अगर देखा जाए तो हर एक व्यक्ति के मोबाइल फोन में आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन जरूर मिल जाएगा क्योंकि व्हाट्सएप ही एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे चलाने के लिए आपको किसी भी तरह की पढ़ाई लिखाई करने की जरूरत नहीं पड़ती और एक अनपढ़ और साधारण व्यक्ति भी जिसे लिखना पढ़ना भी नहीं आता है तब भी आप बड़ी ही आसानी से व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपने लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके उसे बड़ी ही आसानी से चला सकता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि व्हाट्सएप के 5 अरब से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुका है जो विश्व की आबादी के लगभग बराबर है और शायद व्हाट्सएप ही एक ऐसा एप्लीकेशन है जो बिना एड्स विज्ञापन के आपको अच्छी से अच्छी मैसेजिंग सेवाएं प्रदान करता है. Whatsapp kaise chalayen

व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए आपको किसी व्यक्ति के बारे में कोई भी इंफॉर्मेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ती है बस आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप में उसका नंबर सेव करना होता है उसके बाद आप किसी भी व्यक्ति, महिला, लड़की, लड़के आदि को मैसेज भेज सकते हैं.

व्हाट्सएप चालू करना है

अगर आप व्हाट्सएप चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन, लैपटाप, कम्प्युटर आदि डिवाइस में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद ही आप अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को चालू कर सकते हैं।

अगर आपके मोबाइल फोन में पहले से ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल है यह फिर आपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया है तो अब आप whatsapp chalu करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेरे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा अगर आप इन स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से अपने व्हाट्सएप ऐप को चालू कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि जब भी हम अपने लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को चालू करना चाहते हैं तो हमें बहुत सारी दिक्कतें आती हैं क्योंकि हमें पता ही नहीं होता है कि हम कैसे प्रॉपर या सही तरीके से व्हाट्सएप एप्स को चालू करें। क्योंकि ज्यादातर भाई-बहन मेरे ऐसे हैं जिन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। इसलिए वे कई बार कोशिश करने के बावजूद भी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में या कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के बाद भी चला नहीं पाते हैं।

चलो मैं अपनी ही बात करता हूं मेरे पिताजी को मोबाइल फोन या स्मार्टफोन के बारे में कुछ नहीं पता है, लेकिन मेरे पिता जी के जीतने भी दोस्त हैं उन सभी को whatsapp एप्लिकेशन चलना आता हैं। इसलिए मेरे पिता ने मुझसे कई बार मुझसे whatsapp एप्लिकेशन के बारे में पूछा तो मैंने उनसे कहा whatsapp एक मैसेज भेजने वाला एप्लिकेशन हैं जिसकी मदत से कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को बड़ी ही आसानी मैसेज भेज सकता हैं। और इसे चलना भी बहुत ही सरल हैं उसे बाद मेरे पिता ने मुझसे whatsapp एप्लिकेशन के बारे में कई सवाल मुझसे पुछे तो मैंने उनको अच्छे से समझकर बता दिया। लेकिन दूसरे दिन फिर से वही सवाल मुझसे पुछने लगे तो मैंने सोचा क्यों न व्हाट्सएप चालू करना है इसके बारे में एक अच्छा से पोस्ट लिख दिया जाए। जिससे मेरे पिता जी के साथ साथ दूसरे लोगों की भी सहायता हो जाएगी, और मेरे पिता जी को व्हाट्सएप कैसे चालू करते हैं इससे जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल जाएगे।

whatsapp kaise chalaye व्हाट्सएप कैसे खोलें

व्हाट्सएप कैसे खोलें

जब आपका व्हाट्सएप आपके लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाए तो उसे खोलने के लिए आपको व्हाट्सएप ऐप पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप व्हाट्सएप पर क्लिक करते हैं तो व्हाट्सएप एप्लीकेशन खुल जाएगा। उसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप को चालू करने के लिए उसमें आपको अपना फोन नंबर डालना होगा ध्यान रखें आप जिस भी नंबर को अपने व्हाट्सएप नंबर पर डाल रहे हैं वह नंबर आपके स्मार्टफोन में होना चाहिए क्योंकि उसी नंबर पर व्हाट्सएप का एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसे आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन में सबमिट करेगे।

जैसे ही आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन में अपने वेरिफिकेशन कोर्ट को सबमिट कर देते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट वेरीफाइड हो जाएगा उसके बाद आपसे व्हाट्सएप का नाम पूछेगा कि आप क्या अपने व्हाट्सएप का नाम रखना चाहते हैं अब आपको अपने व्हाट्सएप का नाम रख लेना है जो आप रखना चाहते हैं और उसी के साथ आपको एक फोटो अपलोड करने का भी ऑप्शन आएगा जहां पर आप अपने  इमेज या फिर कोई  दूसरी फोटो लगा सकते हैं।

Whatsapp कैसे चालू करें

अगर आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन को चालू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप का अकाउंट बनाना पड़ेगा। व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। तो चलिए सबसे पहले हम व्हाट्सएप का अकाउंट बनाना सीखते हैं की आप कैसे व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं।

  1. गूगल प्ले स्टोर में whatsapp लिखकर सर्च करे।
  2. whatsapp को install करें
  3. Whatsapp आइकॉन पर क्लिक करे।
  4. AGREE AND CONTINUE पर क्लिक करे
  5. Enter Your phone number में अपना मोबाइल नंबर डाले।
  6. NEXT पर क्लिक करे
  7. Verifying your number में मोबाइल नंबर पर आया code डाले
  8. CONTINUE पर क्लिक करे
  9. Allow Whatsapp to access your contacts में ALLOW पर क्लिक करे
  10. Allow Whatsapp to access photos, media, and files on your device? में आपको ALLOW पर क्लिक करे
  11. SKIP पर क्लिक करे
  12. Profile info में अपना नाम डाले।
  13. कैमरा आइकॉन पर क्लिक करे
  14. Profile Photo में Gallery या Camera क्लिक करे
  15. अपनी कोई फोटो खिचें या चुने।
  16. Done पर क्लिक करे
  17. Initializing आने पर कुछ समय तक प्रतीक्षा या रुके।
  18. अब आपका अकाउंट बन गया हैं।

WhatsApp Ki Id | व्हाट्सएप अकाउंट की आईडी कैसे बनाएं

व्हाट्सएप अकाउंट की आईडी कैसे बनाई जाती है आज हम इसके बारे में बहुत ही सरल तरीके से whatsapp ki id बनाना सीखेंगे।
क्योंकि लगभग हर एक व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। और आज के इस दौर में अगर आपके पास व्हाट्सएप नहीं है तो आप एक ऐसे व्यक्ति होंगे जिसे इंटरनेट टेक्नोलॉजी में विश्वास ही नहीं है।

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि हर एक व्यक्ति चाहे वह पढ़ा हो या ना पढ़ा हो उसके पास अपना एक व्हाट्सएप आईडी जरूर होता है। और हो क्यों ना क्योंकि इस नई टेक्नालजी के दौर में किसी को भी मैसेज सेंड कर पाना व्हाट्सएप एप्लीकेशन के द्वारा ही संभव है।
व्हाट्सएप की आईडी बनाना बहुत ही सरल है इसके लिए मैंने इमेज के साथ स्टेप बाय स्टेप अच्छे से बताया है, कि आप कैसे एक अपनी whatsapp ki id बना सकते हैं।

Whatsapp Download Karna Hai Kaise Kare in Hindi | व्हाट्सएप install करें

व्हाट्सएप की आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप एप्स को डाउनलोड करना होगा और उसे अपने mobile phone में install करना होगा।व्हाट्सएप को मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर सर्च बॉक्स में whatsapp लिखकर टाइप करना होगा। जैसे ही आप सर्च बॉक्स में whatsapp लिखेंगे तो आपके सामने व्हाट्सएप एप्लीकेशन आ जाएगा फिर आपको install बटन पर क्लिक कर देना होगा। अब आपका whatsapp app install होगा शुरू हो जाएगा। Whatsapp kaise chalayen

whatsapp chalu

जब आपका व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा तो वहां पर दो ऑप्शन नजर आएंगे Uninstall और Open तो अब आप को Open बटन पर क्लिक कर करना होगा या फिर आप चाहे तो whatsapp को अपने फोन में जाकर व्हाट्सएप आइकन पर क्लिक करके भी Open कर सकते हैं।
याद रखें जब भी आप whatsapp ki id बनाने जा रहे हैं तो आपका इंटरनेट on होना चाहिए, अगर आपके मोबाइल फोन में internet बंद होगा तो आप व्हाट्सएप आईडी नहीं बना पाएंगे। इसलिए आपको सबसे पहले अपने इंटरनेट को ऑन करना होगा।

whatsapp chalu

जब आप व्हाट्सएप को open करेंगे तो आपके सामने इस तरह का बॉक्स नजर आएगा जिसमें AGREE AND CONTINUE का बटन होगा। अब आपको AGREE AND CONTINUE बटन पर क्लिक कर देना होगा।

whatsapp ki id

अब यह आपसे आपका नंबर पूछेगा Enter your phone number में आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है। याद रखें आप वही नंबर दे जो आपके फोन में हो क्योंकि उसी फोन नंबर पर एक ओटीपी (6 अंको का कोड) मैसेज आएगा और उसी OTP मैसेज कोड को आपको whatsapp में वेरीफाई करना होगा। इसीलिए आपको सोच समझकर इसमें phone number डालना होगा।

whatsapp ki id

जैसे ही आप phone number बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाल देते हैं तो एक दूसरा बॉक्स खुलेगा। और आपके फोन में आये मैसेज 6 अंको का कोड वेरीफिकेशन के लिए मांगेगा।

verify whatsapp number

Verifying your number अब आपको अपने मोबाइल के मैसेज में जाना है और आपके फोन पर आए OTP कोड को कॉपी करके पेस्ट कर देना है या फिर उस 6 अंक के नंबर को Enter 6-digit code बॉक्स में डाल देना है। 

जैसे ही आप इसमें कोड को डाल देंगे तो यह ऑटोमेटिक ही आपका व्हाट्सएप अकाउंट वेरीफाई कर लेगा। 

whatsapp ki id

अब आपके सामने एक नया बॉक्स खुलेगा जिसमें दो ऑप्शन होंगे NOT NOW और CONTINUE तो आपको CONTINUE बटन पर क्लिक कर देना होगा
CONTINUE पर क्लिक करते ही आपके फोन में जितने भी व्हाट्सएप कनेक्ट नंबर होगे जो व्हाट्सएप चलाते होंगे उन सभी के नंबर आपके व्हाट्सएप में (add) ऑटोमेटिक ही जुड़ जाएंगे।

whatsapp ki id

आपसे एक और परमिशन मांगेगा Allow Whatsapp to access your contacts व्हाट्सएप चाहता है कि आप अपने कंटक्ट को बताएं कि आपके फोन में कितने नंबर हैं यह व्हाट्सएप चेक करेगा.  इसके लिए आपको ALLOW बटन पर क्लिक कर देना होगा।

whatsapp ki id

अब यह फिर से Allow Whatsapp to access फोटो, मीडिया, and files on your  device की परमिशन मांगेगा इसके लिए भी आपको ALLOW बटन पर क्लिक कर देना है। अगर आप ALLOW बटन पर क्लिक नहीं करते हैं तो आपके व्हाट्सएप में कोई भी वीडियो चैट वीडियो ऑडियो सेव नहीं होगी इसीलिए आपको ALLOW बटन पर क्लिक कर देना है।

whatsapp ki id

इसके बाद यह आपसे व्हाट्सएप का नाम पूछेगा तो अब आपको अपना नाम डाल देना है जो भी आप अपने whatsaapp अकाउंट का नाम रखना चाहते हैं। उसके ऊपर आपको एक कैमरा का आइकॉन नजर आएगा और उस पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप 💆 डीपी, फोटो लगा सकते हैं। नीचे इमेज देखें 👇

whatsapp kaise chalayen

जैसे ही आप कैमरा के आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में दो ऑप्शन नजर आएंगे Gallery और Camera अगर आपके फोन में पहले से ही फोटो पड़े हुए हैं तो आप गैलरी पर क्लिक करेंगे whatsapp डीपी में फोटो को लगा सकते हैं वही अगर आपके फोन में एक भी फोटो नहीं है तो आप

whatsapp kaise chalayen

Camera आइकॉन पर क्लिक करके एक फोटो खिच सकते हैं और उसे अपने whatsapp अकाउंट के Profile photo में लगा सकते हैं।

whatsapp kaise chalayen

अब आपको DONE बटन पर क्लिक कर देना है जैसे आप DONE बटन पर क्लिक कर दे तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट बन जाता है,
मतलब आप की whatsapp ki id बन जाती है। तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपकी सारी दिक्कतें सॉल्व हो गई होंगी और आपको पता चल गया होगा कि व्हाट्सएप की आईडी कैसे बनाते हैं या व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाते हैं
अब हम आगे पढ़ेगे कि लैपटॉप / कम्प्युटर में व्हाट्सएप कैसे चलाएंगे। तो चलिये इसके बारे में भी जान लेते हैं कि whatsapp को लैपटाप कम्प्युटर में कैसे चलाया जाता हैं, जिससे आपको whatsapp के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए।

Laptop Mein Whatsapp Kaise Chalayen | लैपटाप में whatsapp कैसे चलाये

अगर आप लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप डेक्सटॉप ऐप को डाउनलोड करना होगा। या फिर आप चाहे तो गूगल पर जा कर whatsapp web लिखकर सर्च करेगे तो whatsApp web की वैबसाइट आपके सामने देखाई देगी। जिस पर क्लिक करके whatsapp web पर जा सकते हैं और व्हाट्सएप वेब की मदद से भी लैपटॉप में व्हाट्सएप चला सकते हैं।

laptop mein whatsapp kaise chalayen


अब आपको अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना है इसके लिए आपको whatsapp पर क्लिक करना होगा जैसे ही whatsapp आइकॉन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का व्हाट्सएप विंडो खुलेगा जिसमें लिखा होगा To use Whatsapp on your computer इसके साथ ही keep me signed in का क्यूआर कोड दिखाई देगा।

Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye | लैपटाप में व्हाट्सएप कैसे चलाये

अब आपको अपने फोन में जाना होगा और व्हाट्सएप ऐप को open खोलना होगा उसके बाद आपको व्हाट्सएप के सबसे ऊपर तीन ⁝ पर क्लिक करना होगा। तो आपके सामने एक न्यू बॉक्स खुलेगा जिसमें निम्न लिखित सेटिंग्स होगी।

  1. New group
  2. New broadcast
  3. WhatsApp Web
  4. Starred messages
  5. Settings

Pc Me WhatsApp Kaise Chalaye

अब आपको 3 नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा जिसमें लिखा है WhatsApp Web जैसे ही आप व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करते हैं तो आपके फोन का कैमरा शुरू हो जाएगा और फिर आपको अपने कैमरे को लैपटॉप मैं खुले व्हाट्सएप बारकोड को स्कैन करना है। मतलब आप अपने फोन का कैमरा उसी keep me signed कोड पर कुछ देर तक रोककर रखना है फिर ऑटोमेटिक ही आपके लैपटॉप का व्हाट्सएप आपकी फोन के व्हाट्सएप से कनेक्ट हो जाएगा। और आप इस तरह से अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप चला पाएंगे।

3 thoughts on “Laptop Mein Whatsapp Kaise Chalayen”

    1. WhatsApp account chalu karo kyunki mujhe online job karne ke liye WhatsApp account chalu karna hai to please mera account chalu karo main apna password bhul Gaya Hun

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top