अगर दोस्तो आपकी new blogger website या new wordpress website हैं और आप उसे फ्री में promote करना चाहते हैं तो आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताने वाला हूँ की आप किस तरह से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं। इसके साथ ही मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकते हो, website ki ranking kaise badhaye
जब भी हम नई blog या website बनाते हैं तो हमें उसे रैंक करने में काफी ज्यादा समय लगता हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आपकी वेबसाइट पर 24 घंटे के अंदर ही ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जायेगा।
Website Ki Ranking Kaise Badhaye ब्लॉग को कैसे रैंक करे?
क्या दोस्तों आप जानते हैं कि हाल ही में गूगल ने अपने सर्च इंजन में कितने बदलाव किये हैं। जहाँ दोस्तों पहले हमें अपनी वेबसाइट को रैंक करने में ज्यादा दिक्क्त नहीं होती थी परन्तु अब गूगल के नये सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक करना इतना आसान नहीं रहा जितना पहले हुआ करता था।
अब सभी को तो पता ही होगा की अब जिसको देखो वही ऑनलाइन blogging कर रहा हैं। इसलिये गूगल में अब competition बहुत ज्यादा हो गया हैं। इसलिए गूगल ने अपने सर्च में कई बदलाव किए हैं, तो चलिये दोस्तो जान लेते हैं कि कौन- कौन से बदलाव किये हैं।
Website Ki Traffic Kaise Badhaye:-
अगर हम अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च में जल्दी से रैंक करना चाहते हैं तो आपको Google Search Engine के न्यू अपडेट के बारे में जरूर पता होना चाहिए तभी आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रैंक करा सकते हैं।
Google Search Engine के नये अपडेट निम्न लिखित हैं?
Blog Par Traffic Kaise Badhaye:-
Google search console new update
पहला नियम: जितनी भी नई वेबसाइट हैं वे अब जल्दी से गूगल सर्च इंजन में दिखाई नहीं देगी।
दूसरा नियम: आपकी नई ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल google search console में तुरंत सबमिट नहीं होगा।
तीसरा नियम: अपनी ब्लॉग पोस्ट को आप indexing के लिए request नहीं कर सकते हैं।
चौथा नियम: गूगल ने कहा कि अभी हमरे नये अपडेट में कई सुधार करने बाकि हैं इसलिए हम आपकी indexing Request रिक्वेस्ट को accept स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
अगर आप नई पोस्ट या आर्टिकल के URLको indexing करवाना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट या आर्टिकल का शेयर करना होगा। तभी हम आपकी पोस्ट को indexing कर सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी पोस्ट अपने आप ही गूगल सर्च इंजन में सबमिट हो जाएगी।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी ब्लॉग या website जल्दी से रैंक करें तो आपको ये काम करने पड़ेगे।
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
- आपको एक Facebook अकाउंट बनाना होगा। जब आपका अकाउंट बन जाए तो आपको ब्लॉग प्रमोशन वाले ग्रुप को जॉइन करना पड़ेगा।
- आपको अपना खुद का Facebook पेज बनाना होगा और उसे दूसरे लोगों या दूसरे ग्रुप्स में शेयर करना होगा तभी आप Blogging में सक्सेस पा सकते हों।
- आपको Quora, Instagram, Tumblr, Pinterest आदि सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाना होगा और उसमें रोज अपनी ब्लॉग पोस्ट से रेलेटेड जानकारी शेयर करना होगा।
- अब आखिर में आपको WhatsApp ग्रुप में अपनी पोस्ट को शेयर करना होगा।
अगर आपको लगता हैं कि मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में बहुत कम शब्दों में बताया है तो दोस्तों मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि जो मैंने किया हैं अपनी वेबसाइट में वही मैं आपको बता रहा हूँ।
अगर मैं चहता तो इस ब्लॉग पोस्ट को बहुत बड़ा कर सकता था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया इसका कारण ये हैं कि मैं चाहता हूँ कि बस आपको वह जानकारी मिले जो सच में कार्य करती हैं।
अगर आप ऐसा करते हैं जैसे मैंने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया हैं तो दोस्तो यकीन मानो आपकी वेबसाइट बहुत जल्दी ही Google Search Engine में रैंक होने लगेगी।
आपको कम समय में वह जानकारी मिले जो आप चाहते हैं इसलिए मैंने बहुत शॉर्ट कम शब्दों में ये ब्लॉग पोस्ट लिखा हैं।
अगर आपको लगता हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट में जरा सा भी दम हैं तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर, कमेंट, सब्सक्राइब जरूर करे।
अगर आपके पास blogging से रिलेटेड कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट या whatsapp कर सकते हैं।