JPEG Full Form in Hindi – जेपीजी का फुल फॉर्म क्या है?

JPEG का फुल फॉर्म क्या होता हैं? (What is the full form of JPEG) आज मैं आपको JPEG का फुल फॉर्म तथा JPG (JPEG) से जुड़े सारे सवालों का जवाब बहुत ही सरल शब्दों में देने वाला हूँ जैसे – जपीजी का फुल फॉर्म क्या हैं, (JPEG Full Form in Hindi), JPG का क्या मतलब होता है, फोटोशॉप में JPG का क्या अर्थ हैं (JPG Full Form in Photoshop), JPG का फॉर्मेट क्या हैं (JPG Format Means), JPEG Format, जपीजी कम्प्रेशन क्या हैं (JPEG Compression in Hindi), JPG to Pdf, JP Ka Full Form, JPG का फुल फॉर्म आदि बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब मैं इस Post में देने वाला हूँ.

JPG (JPEG) का फुल फॉर्म क्या हैं? (JPEG Full Form in Hindi)

JPG (JPEG) का फुल फॉर्म Joint Photographic Expert Group होता हैं, जिसका अर्थ Graphic Images को Compressing करना हैं मतलब किसी भी Graphic Image की साइज को काम करना हैं। JPG (.JPEG) एक्सटेंशन को हम हानिकारक संपीड़न तकनीक (Harmful Compression Techniques) भी कह सकते हैं.

जिसका अर्थ होता हैं की .JPEG एक्सटेंशन एक Graphic Image Compression Technique हैं जो Graphic Images की साइज को काम करता हैं.

जब हम अपनी Images में.JPG एक्सटेंशन लगते है तो हमरी images Compressing होती हैं और Compression के दौरान Images से कुछ हानिकारक जानकारी खो जाती है जिसके कारण हमारी वास्तविक साइज से Graphic Images की साइज थोड़ी कम हो जाती हैं.

JPG एक्सटेंशन संयुक्त फोटोग्राफिक विशेषज्ञ समूह के लिए एक प्रारंभिक संक्षिप्त है, जिसे  IBM, Mitsubishi Electric एटी एंड टी, कैनन इंक आई टी यू-टी स्टडी ग्रुप 16 ने इसे Developed किया था.

JPG एक्सटेंशन को 18 सितंबर 1992 को रिलीज़ किया गया था और इसकी शुरुआत के बाद से JPG दुनिया में सबसे ज्यादा व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली डिजिटल छवि बन गई और 2015 तक इंटरनेट पर कई बिलियन जेपीईजी (JPEG) चित्र प्रतिदिन निर्मित होने लगे.

इसका उपयोग करने के लिए आपको अपने Image में .JPG (.JPEG) एक्सटेंशन लगाना होता हैं जैसे –

(Image1. jpg), (Image2.jpeg) आदि फाइल हैं.

JPEG इमेज का उपयोग ज्यादातर व्यापक रूप से डिजिटल छवि के रूप में इंटरनेट पर फोटो भेजने के लिए किया जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top