Affiliate Marketing क्या हैं |Affiliate Marketing Kaise Kare हिंदी में सीखें

अगर आप affiliate marketing kaise kare इसके बारें में शुरू से और अधिक विस्तार जानकारी के साथ पढ़ना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये हैं, जहाँ पर आपको affiliate marketing से जुडी सही जानकारी मिलेगी और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं, और कितने तरीके से हम affiliate मार्केटिंग कर सकते हैं, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर से affiliate marketing कैसे किया जाता हैं, इसके बारें हम सीखेंगे, affiliate marketing kya hai इसके बारें में चलिए हम जानते हैं, ऑनलाइन किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सामान को आपके माध्यम से दूसरे व्यक्ति को बेचने तथा प्रोडक्ट बेचकर प्राप्त कमीशन और इस पूरी प्रक्रिया करने को Affiliate Marketing कहते हैं.
इंटरनेट पर बहुत सी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Affiliate प्रोग्राम चलाती हैं, जो व्यक्ति Affiliate Marketing करना चाहता है वह इन Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करता है और फिर बाद में Affiliate प्रोडक्ट के URL को अच्छी-अच्छी पोस्ट के साथ ऑनलाइन/ऑफलाइन किसी भी तरह से अपने दोस्तों को Affiliate लिंक शेयर करता है, अगर किसी व्यक्ति ने इस लिंक पर क्लिक करके सामान खरीदा तो बदले में उसे थोड़ा बहुत कमीशन मिल जाता है,
कमीशन हर एक प्रोडक्ट का अलग अलग हो सकता है, अगर किसी व्यक्ति ने आपके affiliate लिंक के द्वारा बहुत ही महंग प्रोडक्ट खरीदता तो आपको एक क्लिक का $100 डॉलर से भी ज्यादा पैसा मिल सकता है.

affiliate marketing kaise kare
affiliate marketing kaise kare

Affiliate Marketing Kaise Kare | एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें

मोबाइल फोन से Affiliate marketing करना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें आपको मोबाइल पर किसी भी तरह का कुछ भी काम करना नहीं पड़ता है. और आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल फोन से affiliate लिंक शेयर करके affiliate मार्केटिंग कर सकते हैं.

Affiliate marketing: करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल फोन में सोशल मीडिया अकाउंट बनाने होते हैं उसके बाद उन्हीं सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको Affiliate मार्केटिंग की लिंक शेयर करनी होती है और जब कोई आपके लिंक पर क्लिक करके सामान खरीदना है तो बदले में आपको कमीशन मिलती है, अगर आप गांव से हैं तो आपके लिए और भी बढ़िया काम है क्योंकि आपको कोई जानता भी नहीं होगा और आप बड़ी ही आसानी से
कई सारी सोशल मीडिया प्रोफाइल अलग अलग नाम से बना सकते हैं और फिर अपने दोस्तों को अच्छी अच्छी पोस्ट के साथ लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्ट फ़ोन, खाने की वस्तुएं, ब्यूटी प्रोडक्ट, किताबें, कोर्स आदि इमेज के लिंक शेयर कर सकते हैं.

इस तरीके से काम करके आप मोबाइल फोन से ही महीने का ₹20k हजार से ₹50k हजार तक पैसा आसानी से कमा सकते हैं.

affiliate marketing kaise kare इसके बारें आपको थोड़ा बहुत तो पता चल ही गया होगा, तो अब हम affiliate marketing kaise kare इसके बारें और अधिक जानेगे। और मुझे पता हैं आपको यह आर्टिकल पढ़ने में जरूर मज़ा आ रहा होगा। तो चलिए फिर affiliate marketing के बारें में और अधिक पढ़ते हैं

Affiliate Marketing टॉप वेबसाइट कौन कौन सी हैं

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी affiliat program वेबसाइट है लेकिन आज हम आपको इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर Affiliate वेबसाइट बताएंगे जिससे कि अगर आप इनके वेबसाइट के प्रोडक्ट के लिंक भेजेंगे तो कोई भी व्यक्ति गांव हो या फिर शहर सभी जगह इनकी सर्विसेस उपलब्ध है जिनसे कि आपका प्रोडक्ट 99% खरीदा जा सकता है.

  • Amazon
  • Flipkart
  • Sanpdeal
  • Clickbank
  • Ebay
  • Hostinger
  • Hosgator
  • Bluehost

Affiliate मार्केटिंग करने के लिए अकाउंट कैसे बनाए

अगर आप affiliat मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर affiliat program को ज्वाइन करना होगा.

Amazon के Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए आपको मोबाइल पर या pc/ लैपटाप में amazon अकाउंट बनाना होगा।

affiliate marketing kaise kare


मोबाइल में amazon का अकाउंट बनाने के लिए किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र जैसे- chrome, brave, firefox, microsoft edge आदि में amazon affiliate लिखकर सर्च करें और पहली वेबसाइट https://affiliate-program.amazon.in/ पर क्लिक करें

affiliate marketing kaise kare

अगर आपका amazon अकाउंट बना नही हैं तो आप Sign up पर क्लिक करें या फिर Create your amazon account पर क्लिक करें , उसके बाद आपके सामने Amazon Create Account का बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल, पासवर्ड आदि भरना होगा।

affiliate marketing account kaise banaye
  1. Your name : इसमें आपको अपना पूरा नाम डालना होगा।
  2. Email : इसमें आपको ईमेल id डालना होगा, आपके फोन में जो gmail id या ईमेल बनाई है उसी इसमें भर देना हैं।
  3. Password : इसमें आपका अपना 8 अंको का पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड बनाते समय आपको निम्न लिखित नियम को ध्यान में रखना है जिससे आपका पासवर्ड बहुत ही मजबूत हो जाएगा। नियम: पासवर्ड बनाते समय आपको अपने पासवर्ड में 1, 2, 5, 0 आदि नंबर के साथ स्पेसल वोर्ड्स डालने है जैसे- $, *, ), #, ^, @, !, >, ? … आदि स्पेसल वोर्ड्स है, इसी के साथ ही आपको अपने पासवर्ड में छोटे लेटर जैसे- a, b, c, l, o, k … आदि के साथ बड़े लेटर जैसे- A, B, C, D, E, F … आदि को भी पासवर्ड बनाते समय जरूर इस्तेमाल करें: उदाहरण: जैसे मैंने पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए इन सभी वोर्ड्स का इस्तेमाल किया है जैसे- &7tHgGH$D09&@? मजबूत पासवर्ड है.
  4. Password again: इसमें आपको फिर से अपना पासवर्ड डालना होगा जो अपने अभी ऊपर डाला था, पासवर्ड एक जैसा हो चाहिए नही तो ये आपको error बताएगा।
  5. जब सब ऑप्शन को भर दे तो आपको Create your Amazon account बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  6. उसके बाद आपके ईमेल / फोन नंबर पर amazon की तरफ से एक OTP मतलब 6 अंको का या इससे ज्यादे के नंबर आएगे, जिसे आपको Enter OTP में भरना होगा
affiliate marketing program join

जैसे ही आपका अमेजॉन अकाउंट बन जाएगा उसके बाद आपके सामने ही amazon affiliate program का विंडो खुलेगा जिसमें आपको नाम, पता,  फोन नंबर,  बैंक इनफार्मेशन,  पैन कार्ड, वेबसाइट, ब्लॉक, यूट्यूब चैनल आदि को भरना होगा.

affiliate marketing kaise kare

उसके बाद आपको NEXT बटन पर क्लिक करना होगा।

amazon affiliate marketing account banaye

इसके बाद आपको इसी तरीके से affiliate फॉर्म को भरना होगा और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। जब आपका अमेजॉन affiliate अकाउंट बन जाए तो, आप किसी भी प्रोडक्ट को अमेजॉन अकाउंट में सर्च करें और उस प्रोडक्ट के link, image आदि को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और जब भी कोई आपके इमेज या लिंक पर क्लिक करके 24 घंटे के अंदर कुछ भी अमेजॉन से खरीदता है तो बदले में आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन % में मिलेगा। 

उदाहरण : 10000 पर 5% कमीशन मतलब आपको ₹500 रुपये का कमीशन मिलेगा।

अगर आपको अभी भी किसी भी तरह की दिक्क्त होती हैं तो आप हमें कमेंट में affiliate marketing लिखकर comment करें, इसके आलावा आप हमें टेलीग्राम पर ज्वाइन कर सकते हैं, जिससे आपको ऑनलाइन money कैसे कमाएं इससे जुड़ें बहुत सरे तरीकों के बारें बताया जाता हैं.

1 thought on “Affiliate Marketing क्या हैं |Affiliate Marketing Kaise Kare हिंदी में सीखें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top