Affiliate Meaning In Hindi | Affiliate Meaning का मतलब क्या है | Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

Affiliate meaning का मतलब क्या है, अगर आपको भी affiliate meaning के बारे में जानना है तो आपको यह आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा. क्योंकि affiliate meaning एक शब्द, वाक्य को पढ़कर यह सुनकर नहीं समझा जा सकता है, affiliate meaning in hindi के अलग-अलग अपने हिसाब से बहुत सारे अर्थ या मतलब हो सकते हैं.

तो चलिए फिर जानते हैं कि affiliate meaning का अर्थ क्या होगा, और किस तरह से हम एफिलिएट मीनिंग का सही मतलब जानेंगे.

Affiliate Meaning in Hindi

affiliate meaning in hindi

Affiliate meaning in Hindi का अर्थ ( संबद्ध, मिलाना, जोड़ना ) आदि होता हैं, लेकिन किसी छोटी संस्था को बड़ी संस्था से जुड़ने के अर्थ में affiliate meaning का इस्तेमाल करते हैं.

Affiliate meaning का अर्थ जब हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने से जोड़ते हैं और उस प्रोडक्ट के बारे में राय, सुझाव आदि देते हैं, तथा उस प्रोडक्ट की सेल को जनरेट ( buy ) करने में मदद करते हैं तो, उस प्रोडक्ट को बेचकर जो कमीशन मिलता है तथा इस प्रक्रिया को करने को affiliate या affiliate marketing कहते हैं.

AFFILIATE MEANING ( अर्थ, शब्द, मतलब, उच्चारण आदि )LANGUAGE ( भाषा )
1Affiliate Meaning In Hindiसंबद्ध, मिलाना, जोड़ना, बाँधना, संलग्न करना, मित्र, दोस्ती करना
2Affiliate Meaning In EnglishJoin, Networking, Pairing, Attach, Associate, Ally, Hobnob, Integrate
3Affiliate Meaning In UrduAffiliate (ملحق) , Talluq Qaim Karna (تعلق قائم کرن) , Shaamil Karna (شامل کرنا) ,
4Affiliate Meaning In Tamilஇணைத்துக்கொள் (जुडिये) , இணைந்துக்கொள் (शामिल हों)
5Affiliate Meaning In Teluguచేరండి ( join), నెట్వర్కింగ్ (Networkinig), అతికించడం (संलग्न करना)
6Affiliate Meaning In Marathiसामील व्हा (Join), संलग्न करा (Attach)
7Affiliate Meaning In Bengaliযোগদান করুন (join)
8Affiliate Meaning In Malayalamചേരുക (join), അറ്റാച്ചുചെയ്യുക (Attach)
9Affiliate Meaning In Kannadaಸೇರು ( शामिल होना), ಸೇರಿಸು (जोड़ें),
11Affiliate Meaning In Gujaratiસહયોગી સભ્ય (Associate)
12Affiliate Meaning In Arabicالعضو المنتسِب (संबद्ध सदस्य), منتسب؛ منضم (जुड़ा हुआ)

Affiliate क्या हैं ?

Affiliate एक ऑनलाइन सेल जनरेट करने का प्रोग्राम है जो आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बना हुआ है, अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी ने affiliate associate प्रोग्राम को लांच किया है, इसी के साथी और भी बहुत सारी कंपनियां हैं जो अपनी affiliate प्रोग्राम को चलाती हैं, Affiliate प्रोग्राम को बनाने का उद्देश्य यह था कि कम पैसे में विज्ञापन करके अच्छी खासी सेल जनरेट की जा सके.

  • अगर कोई कंपनी affiliate प्रोग्राम को लांच करती हैं, और अपने प्रोडक्ट की सेल जनरेट affiliate प्रोग्राम के द्वारा करती है, तो इस प्रक्रिया को affiliate marketing कहते हैं। और जो व्यक्ति एफिलिएट मार्केटिंग करता है उसे Affiliate Marketer कहते हैं.

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको affiliate marketing meaning के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि affiliate meaning का अर्थ affiliate marketing meaning से जुड़ा हुआ हैं।

अगर आपको affiliate meaning का सही मतलब जानना है, तो आपको पहले affiliate marketing के बारे में जरूर जाना चाहिए क्योंकि जब तक आपको एफिलिएट मार्केटिंग मीनिंग के बारे में नहीं पता होगा तब तक आपको affiliate meaning या एफिलिएट मार्केटिंग मीनिंग का सही मतलब समझ में नहीं आएगा।

अगर सरल शब्दों में कहें तो affiliate meaning in Hindi का अर्थ प्रमोशन भी हो सकता है, फिर चाहे वह किसी भी तरह का प्रमोशन ही क्यों ना हो.

इसीलिए सबसे पहले हमें affiliate marketing meaning के बारें में विस्तार से जानना होगा।

Affiliate Marketing Meaning In Hindi

Affiliate marketing meaning का मतलब होता है किसी कंपनी का प्रमोशन करना लेकिन वही अगर बात करें Affiliate marketing की तो इसका अर्थ थोड़ा अलग होता हैं, जब हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने के लियें कमीशन लेते हैं तो उसे Affiliate marketing कहते हैं।

Affiliate marketing : जब हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने के लिए कुछ प्रतिशत % कमीशन लेकर उस प्रोडक्ट को हमरे द्वारा अगर कोई दूसरा व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो इस प्रक्रिया को Affiliate marketing कहते हैं.

अनलाइन पैसा कमाने के लिए Affiliate marketing के एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं, जो जल्दी से पैसा कमाने के लिए हर कोई एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहता हैं, अगर आपके पास एक स्मार्ट फोन, लैपटॉप, कंप्युटर ,आदि डिवाइस में से कोई एक डिवाइस आपके पास हैं तो आप बड़ी ही आसानी से Affiliate marketing करके महीने का 30000 हजार से लाखों रुपये तक काम सकते हैं.

उम्मीद है कि अब आप affiliate meaning तथा affiliate marketing meaning का अर्थ क्या हैं ये अच्छे से समझ गए होंगे, अब आगे हम आपको मोबाईल फोन से Affiliate Marketing Kaise Kare इसके बारे में बताएंगे.

Affiliate Marketing कैसे काम करता हैं?

Affiliate मार्केटिंग प्रोडक्ट के उत्पादों के अलग-अलग चरणों में फैलकर तथा उनकी बिक्री के ऊपर काम करता है, जिससे affiliate प्रोग्राम से जुड़ें योगदानकर्ताओं को अधिक प्रभावी लाभ के साथ प्रोडक्ट की बिक्री की क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करता है।

affiliate marketing meaning in hindi

अगर देखा जाए तो affiliate मार्केटिंग के काम करने का तरीका मुख्य तीन चरणों को पूर्ण करके ही किया जा सकता हैं।

  • विक्रेता और उत्पाद निर्माता
  • affiliate विज्ञापनदाता (advertiser )
  • उपभोक्ता ( consumer)

Affiliate मार्केटिंग को कैसे सफल बनाया जाएं यह हम दिलचस्प और मजेदार तरीके से ऊपर बताए गए तीन चरणों के प्रभावी ढंग से काम करने के तरीके सीखेंगे. और ऑनलाइन पैसा affiliate मार्केटिंग कैसे कमाया जाए यह सब हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे।

Affiliate Marketing कितने प्रकार की होती हैं

एफिलिएट मार्केटिंग करने की 3 प्रकार होते हैं जो ग्राहक को उत्पाद खरीदने में तथा प्रोडक्ट के प्रति विश्वास दिलाने में मदद करती हैं।
कई बार ऐसा होता है कि जब हमें किसी भी प्रोडक्ट के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं होती हैं, इसके बावजूद भी हम अफिलीएट मार्केटिंग करते है, तो कई बार ऐसे भी होता हैं की कई प्रोडक्ट हम से जुड़े होते हैं और उन्हें हम इस्तेमाल भी करते हैं तो उनमें से कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट होते हैं, जिन पर हम पूर्ण विश्वास करते हैं और उन प्रोडक्ट के प्रति पूर्ण दावा करते हैं कि यह प्रोडक्ट आपके लिए बेहतर हो सकता है क्योंकि मैं खुद यह प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहा हूं, इस बात से स्पस्ट होता है की affiliate मार्केटिंग तीन तरह से की जा सकती हैं।

  1. Unattached ( Affiliate मार्केटिंग ) : ऐसी affiliate मार्केटिंग करना जिससे Affiliate Marketer पूर्ण रुप से स्वतंत्र रहे, और वह किसी भी प्रोडक्ट के बारे पूर्ण जानकारी न रखता हो और ना ही इस प्रोडक्ट के ऊपर विश्वास यह भरोसा दिलाता हो और वह इस प्रोडक्ट के बारे में पूर्ण रूप से स्पष्ट न हो. और वह सिर्फ पैसे के लिए ही इस प्रोडक्ट का affiliate करता हो, तो इस तरह की एफिलिएट मार्केटिंग को Unattached एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं.

1 thought on “Affiliate Meaning In Hindi | Affiliate Meaning का मतलब क्या है | Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top