Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं और मोबाइल फोन से पैसा कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं, हम किस तरीके से घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से महीने का ₹20 हजार से ₹30 हजार रुपये तक कैसे कमा सकते हैं। Mobile Se Paise Kaise Kamaye

आज हम आपको 28 ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप 100% सही तरीके से घर बैठकर ही मोबाइल से ही अच्छा खासा पैसा ऑनलाइन कमा सकते हैं.

जब हम पैसा कमाने की शुरुआत करते हैं, तो हमें बहुत सारी मेहनत करनी पड़ती है यह आपको भी पता है और मुझे भी, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कम समय में थोड़ी मेहनत करके मोबाइल फ़ोन’ से महीने का 20k हजार से 50k हजार रुपये कैसे कमाएं.

mobile se paise kaise kamaye
mobile se paise kaise kamaye

Online Paise Kaise Kamaye जाने 100% सही तारीकें

अगर आप भी मेरी तरह मोबाइल फोन से पैसा कमाना चाहते हैं, तो मैंने मोबाइल से पैसा कैसे कमाए, इससे जुड़ी एक लिस्ट बनाई है जिनमें मैंने Paise Kaise Kamaye, रोज पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, Ghar Baithe Paisa Kaise Kamaye, Internet Se Paise Kaise Kamaye, ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए, पैसा कमाने वाला एप, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से हैं तथा फ्री में पैसा कैसे कमाए जैसे बहुत सारें तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है.

आइये अब हम उन तरीकों के बारें में जानते हैं जिनसे हम घर बैठे ऑनलाइन कार्य करके बहुत सर पैसा कमा सकते हैं, नीचे दी गई सूची में online पैसा कमाने के तरीके बताए गए हैं.

[toc]

जिन्हें स्टेप by स्टेप फॉलो करके आप महीने का ₹10K से ₹100K लाखों रुपये तक बड़ी आसानी से कुछ ही महीने में कमा सकते हैं.

मोबाइल से पैसा कमाने की सूची :-

  1. Affiliate Marketing
  2. Online Survey
  3. Make Money Apps
  4. Online Games
  5. Link shorting
  6. Refer प्रोगाम
  7. कंटेंट राइटर
  8. Blogging
  9. फोटो सेलिंग
  10. ऑनलाइन ट्रेडिंग
  11. ऑनलाइन क्रिकेट
  12. CPALead से पैसे कमाए
  13. ऑनलाइन मार्केटिंग
  14. यूट्यूब चैनल
  15. टेलीग्राम चैनल
  16. फेसबुक पेज
  17. फेसबुक ग्रुप
  18. इंस्टाग्राम
  19. शार्ट वीडियोस
  20. Infographic
  21. डोमेन सेलिंग
  22. Reselling Business
  23. Fiverr
  24. Freelance
  25. ऑनलाइन कोचिंग
  26. ऑनलइन प्रमोशन
  27. PPD Websites पर काम करके पैसा कमाए
  28. इंटरनेट ब्राउज़र पर सर्च करके पैसे कमाए

मोबाइल फ़ोन से पैसा कमाने से पहले ये बातें जरूर पता होना चाहिए, की इंटरनेट से ज्यादातर लोग पैसा क्यों नहीं कमा पाते हैं. इसका क्या कारण है ? आज हम आपको इसके बारे में भी विस्तार से बताएंगे और अपने खुद के टिप्स और ट्रिक्स के साथ सुझाव भी देंगे.

ऑनलाइन पैसा कमाने से पहले अपनी सोच को बदले :-

हमारे समाज में एक बहुत ही पुरानी मानसिकता बन चुकी है, कि अगर हम नौकरी करेंगे तभी हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और हमारी लाइफ तभी अच्छी हो सकती है.

ये बातें तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन फिर भी इन बातों का असर अभी भी हमारे ऊपर होता है जब हम कुछ नया करते हैं.

क्योंकि हमारे समाज के ज्यादातर लोगों को इंटरनेट के बारें सही जानकारी नहीं पता होती है, इसलिए तो उनकों बस इतना पता होता की ” इंटरनेट पर वीडियो, म्यूजिक, फोटो, इनफार्मेशन आदि को सर्च करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसलिए उनका मानना होता हैं की इंटरनेट से कोई व्यक्ति पैसा नहीं कमा सकता हैं.

इसलिए वे आपकी भलाई के लिए ही आपको बार बार इंटरनेट पर काम करने से रोकते हैं, ये उनके हिसाब से सही हैं क्यों की जब वे छोटे थे तो उनके समय में और गांव के आस पास के सभी लोग ऐसा कुछ भी इंटरनेट पर नहीं करते थे.

लेकिन समय के साथ साथ अब काम करने का तरीका भी बदल चूका हैं, क्यों की अब हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट पहुंच चूका हैं, इसलिए कोई भी व्यक्ति सामान लेने से पहले प्रोडक्ट की का मूल्य इंटरनेट पर सर्च करता हैं और फिर बाद में बाजार या मार्केट में जा कर उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं.

मोबाइल से घर बैठे कितना पैसा कमा सकते हैं

इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे मोबाइल से महीने का ₹20K से लाखों रुपए तक कमाए जा सकते है, और मैं आपको बता दूं कि मैं खुद ही ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से महीने का 50K हजार से 1 लाख रुपये तक कमा रहा हूं.

ये मैं आपको क्यों बता रहा हूं यह मैं आपको इसलिए बता रहा हूं क्योंकि जब आप कुछ नया सोचेगें करने के लिए जैसे – online paisa kaise kamaye तो आपको बहुत सारे लोग ऐसे मिलेंगे जो आपको रोकेंगे और कहेंगे कि ये कम मत कर ये सब फालतू के काम है.

कोई मोबाइल से भी पैसा कमाता हैं, पढ़ाई लिखाई करो और कोई अच्छी सी नौकरी कर लो यही आखिरी शब्द कह कर वे चले जाएंगे.

उसके बाद ना तो आप काम करेंगे और ना ही आप इन जैसी चीजों पर विश्वास करेंगे की – ऑनलाइन भी पैसा कमाया जा सकता है.

मेरे दोस्तों यकीन करो मुझ पर आप ऑनलाइन घर बैठे कितना पैसा कमा सकते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं, यह मैं हवा हवाई में नहीं बोल रहा हूं मैंने खुद अपनी आंखों से अपने दोस्तों को ऑनलाइन इंटरनेट पर सक्सेस होते हुए देखा है.

आज उनके पास सब कुछ है, जो वह चाहते थे और उनके सपने भी आंखों के सामने ही सच हो रहे हैं,.

एक छोटी पोस्ट पर सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति कभी भी पूरी तरह से आजादी नहीं पा सकता हैं वह हमेशा नौकर ही रहेगा.

लेकिन वहीं अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट पर सक्सेस पाए जाते हैं तो, आईएएस, पीसीएस भी उस व्यक्ति के जितना पैसा नहीं कमा सकते हैं.

ऑनलाइन काम करने के फायदे

सिर्फ ऑनलाइन काम करके ही $5.4 बिलियन डॉलर की कंपनी खोली

उदाहरण : Zomato एक food डिलीवरी कंपनी है जो इंडिया के हर एक गांव, शहर में ऑनलाइन भोजन डिलीवरी करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले Zomato एक नॉर्मल ब्लॉक/ वेबसाइट थी जिस पर फूड के रिव्यु लिखे जाते थे, लेकिन देखिए कुछ ही सालों में Zomato एक ब्लॉक से एक $5.4 billion डॉलर US कंपनी बन गई जो ऑनलाइन काम कर रहे हैं उनके लिए बहुत ही बड़ी मोटिवेशनल संदेश इस कंपनी ने दिया है.

अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं तो आप बहुत बड़ा कुछ अलग कर सकते हैं, इंटरनेट पर आपको हजारों ऐसी कहानी मिल जाएंगी जो इंटरनेट के माध्यम से आज खरबों में रुपया कमा रहे हैं.

तो अगर आपका मन भी इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का हो रहा है तो आप मेरे द्वारा बताए गए किसी भी काम को घर बैठे ही ऑनलाइन मोबाइल से ही शुरू कर सकते हैं.

मैंने विशेष रूप से आप ही के लिए इस आर्टिकल में mobile se paise kaise kamaye इसके बारे में मैंने विस्तार से पूरी जानकारी के साथ स्टेप by स्टेप बताया है, कि आप कैसे घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए.

खासकर उन लड़कियों और उन लड़कों को बहुत फायदा होगा, जो घर बैठे दूसरे लोगों से कुछ अलग करना चाहते हैं और अपने दम पर ही कामयाब होना चाहते हैं.

अगर आप भी मेरी तरह है ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी कुछ नया सीखने को और अपने दम पर इस दुनिया में कुछ हासिल करें.

Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से पैसा कैसे कमाए वैसे तो मोबाइल से कई तरीकों से काम करके पैसा कमा सकते हैं,लेकिन आज हम आपको 28 ऐसे तरीके से बताएंगे. जिनसे आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके महीने का ₹10K हजार से ₹50K तक ऑनलाइन कमा सकते हैं.

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी देंगे, पैसा कमाने के लिए मोबाइल फ़ोन में अकाउंट बनाने से लेकर पैसा कमाने तक की सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी.

तो दोस्तों अगर आप यह पूरा पोस्ट पढ़ लेते हैं तो आपको कहीं और पढ़ने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी की Paise kaise kamaye, क्योंकि हर एक स्टेप को मैंने बहुत ही अच्छी तरीके से बताया है.

मैं आपको वही चीजें बताऊंगा जो मैंने खुद अपने शुरवाती दौर में किया था,और सच में मैंने मोबाइल फोन से ऑनलाइन काम करके पहली बार ₹30K हजार रुपये कमाए थे.आप भी पैसा कमा सकते हैं यह आर्टिकल किसी भी तरह का विज्ञापन या स्पॉन्सर्ड पोस्ट नहीं है. इसीलिए आप मुझ पर बिना संकोच के 100% विश्वास कर सकते हैं.

1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

मोबाइल फोन से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका हैं affiliate marketing जब मैंने स्मार्टफोन से पैसे कमाने की शुरुआत की थी तो मुझे काफी ज्यादा समय लग गया था, क्योंकि मैं मोबाइल फोन से पैसा कमाने के लिए दूसरा काम करता था इसलिए मुझे पाँच से छः महीने लग गए थे. लेकिन जब मैंने स्मार्टफोन से एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत की तो मैंने कुछ ही दिनों में सिर्फ मोबाइल फ़ोन से ही ₹10k रुपये कमाएं थें.

इसीलिए मैं आपको सुझाव दे रहा हूं कि अगर आप मोबाइल से पैसे कमाने की शुरुआत कर रहे हैं तो affiliate marketing आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

एफिलिएट मार्केटिंग एक डिजिटल मार्केटिंग व इंटरनेट का प्रोग्राम है, जिसके तहत अगर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को affiliate प्रोग्राम के द्वारा sell करवाती है तो, वह उस प्रोडक्ट के हर एक sell पर कुछ परसेंटेज affiliate कमीशन भी देती है, affiliate marketing एक Advertising प्रोग्राम होता हैं, जिसका इस्तेमाल ज्यादा तर ई-कॉमर्स वेबसाइट करती हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें

affiliate marketing शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है, इंटरनेट पर बहुत सारी websites हैं, जो affiliate programs चलाती हैं, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट amazon affiliate program जिसे आप ज्वाइन करके एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं, किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को फ़्री में join किया जा सकता हैं.

mobile se paise kaise kamaye
mobile se paise kaise kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए, ऑनलाइन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें यह फिर ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़े जो आपको प्रोडक्ट बेचने पर कमीशन देते हो, कई ऐसी साइट हैं जो आपको 5% से 70% तक कमीशन देती. अपने पास की दुकानों पर जाएं और उनसे बातचीत करें और उनका प्रोडक्ट बेचने पर अपना कमीशन तय करें.

Affiliate MarketinigAffiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करेंपैसे कमाने के लिए Amazon affiliate, Snapdeal affiliate, Hostinger, Flipkart, eBay, clickbank, Commission Junction आदि बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं.
प्रोडक्ट का सही चुनावअपने काम के अनुसार affiliate marketing से ज्यादा पैसा कमाने के लिए, ऐसे प्रोडक्ट चुने जो आपको ज्यादा एफिलिएट कमीशन देते हो.
प्रोडक्ट को प्रमोट करेंअपनी वेबसाइट या ब्लॉग से एफिलिएट प्रोडक्ट को ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा प्रोमोट करें
एफिलिएट लिंकअपने दोस्तों को उनकी जरूर के हिसाब से ऐसे प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक शेयर करें, जिसे वह आसानी से buy कर सके.
सोशल मीडियाaffiliate marketing से पैसा कमाने के लियें, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें, affiliate जनरेट करने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं – Youtube, facebook, instagram, telegram, twitter, reddit, quora, pinterest, whatsapp आदि सोशल मीडिया पर Affiliate प्रोडक्ट को शेयर करें.
affiliate marketing se paise kaise kamaye

Top 10 Affiliate Marketing Websites

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको टॉप 10 affiliate मार्केटिंग साइट के बारे में बताएंगे, जो आपको काफी ज्यादा affiliate कमीशन देती हैं, और मैंने टॉप 10 affiliate साइट में कुछ ऐसी भी affiliate site भी बताई हैँ, जो आपको 60% से 70% तक affiliate कमीशन देती हैं.

यह इंटरनेट की कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर affiliate marketing वेबसाइट है जिन पर हम विश्वास कर सकते हैं.

  1. Hostinger Affiliate
  2. Amazon Affiliate
  3. HostGator
  4. Bluehost Affiliate
  5. Canva
  6. Udemy
  7. SkillShare
  8. Domain
  9. HireWriters
  10. eBay
सबसे ज्यादा Affiliate Commission देनी वाली वेबसाइट.
Affiliate Program affiliate कमीशन
Amazon Affiliateप्रोडक्ट के अनुसार 5% से 19% तक Commission देता हैं.
Hostinger Affiliateहर एक sigin up पर 60% तक कमीशन देता हैं.
Bluehost Affiliateहर एक सेल पर $65 देता हैं.
HostGatorअपने हर एक sale पर $50 से $125 देता हैं.
Namecheap
Canvaअपने हर के Subscriber पर $30 देता हैं.
Domainअगर आप इनकी होस्टिंग या डोमेन की Affiliate मार्केटिंग करते हैं तो आप $85 से $110 Hosting सेल करके और 30% तक Domain सेल sale पर Commission देता हैं.
HireWriters
UdemyUdemy के किसी भी ऑनलाइन कोर्स को sale करते करने पर 20% Commission कमा सकते हैं.
SkillShareSkillShare Affiliate प्रोग्राम हर के lead पर 7$ देता हैं.
top 10 affiliate marketing website

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अकाउंट कैसे बनाएं, affiliate marketing करके पैसा कैसे कमाए, ये सब विस्तार से जानने के लिए और अधिक पढ़ें
अगर आपके मन में affiliate marketing से जुड़े किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कीजिए, मुझे उम्मीद है कि अगर आप मुझे कमेंट करेंगे तो मैं आपका रिप्लाई बेहद खुशी के साथ दूंगा क्योंकि मुझे आपकी मदद करने में बेहद खुशी मिलती है.

2. Online Survey करके पैसे कमाएं

अगर आप भी मेरी तरह जल्दी से पैसे कमाना चाहते हैं मोबाइल फोन से तो online Survey आपके लिए सबसे आसान तरीक होगा. क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह का कोई काम नहीं करना पड़ता है सिर्फ इसमें आपको ऑनलाइन सर्वे में पूछे जाने वाले सवालों का सही-सही जवाब देना होता है.

कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट हमें पैसा क्यों देती है तो इसका जवाब है “जब कोई बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट को लांच करती है तो वह सबसे पहले अपने ग्राहकों से उस प्रोडक्ट के बारे में राय, सुझावफीडबैक आदि लेती है. और इसी के बेस पर अपने न्यू प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च करती है.

जिससे उसका प्रोडक्ट मार्केट में जल्दी से जल्दी बिक सके और कंपनी ज्यादा से ज्यादा प्रोफ़ीट कमा सके.

Online Survey क्या हैं ?

ऑनलाइन सर्वे एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसेक अंतरगत बहुत सारी कंपनी व वेबसाइट आती हैं और हमें कंपनियों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है और जब हम कंपनियों के जवाब सही-सही देते हैं तो बदले में कंपनी हमें थोड़े बहुत पैसे देती है.

online paisa kaise kamaye
online paisa kaise kamaye

अगर आपको ऑनलाइन सर्वे के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मोबाइल फोन से ऑनलाइन सर्वे कैसे किया जाता है इसके बारे में विस्तार से अधिक जानकारी पाएं

3. App इंस्टॉल करके पैसे कमाएं

किसी भी स्मार्टफोन में ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प ही हो सकते हैं क्योंकि हम मैं से ज्यादातर लोग स्मार्टफोन में एंड्राइड एप्स ही चलाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ एंड्रॉयड एप्लीकेशन ऐसी भी होती हैं जो हमें मोबाइल फोन में app इंस्टॉल और चलाने के भी पैसे देती हैं.

यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगता होगा, लेकिन ये मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प सही है क्योंकि जब कोई नया एप्लीकेशन मार्केट में लांच होता हैं तो कई बड़ी कंपनी है अपने app की मार्केटिंग करने के लिए अपने शुरुआती ग्राहकों को app installapp download करके के लियें थोड़े बहुत पैसे भी देती हैं.

online paise kaise kamaye
online paise kaise kamaye

इस तरह पैसा कमाने वाली app जल्दी से जल्दी अपने एप्स का प्रचार कर पाती हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचा पाती हैं.

मैंने कुछ Paisa Kamane Wala App के बारे में बताया हैं, जिनका इस्तेमाल आप मोबाइल से पैसे के लिए कर सकते हैं, वैसे तो मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने की एप्लीकेशन इंटरनेट पर बहुत सारी हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसी एप्लीकेशन है जिन पर हम पूर्ण विश्वास कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर कंपनियों की एप्लीकेशन फेंक होती हैं.

वह हमें एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने और इस्तेमाल करने के लिए पैसा देने का वादा करती हैं लेकिन बाद में वह हमें एक भी पैसा नहीं देती हैं, तो अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं मोबाइल फोन से तो आपको fake ऑनलाइन अर्निंग एप्लीकेशन से बच कर रहना होगा.

मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प व एप्लीकेशन नीचे दी गई हैं जिन आप अपने mobile में install व download कर सकते हैं, और उन apps पर पूर्ण विश्वास कर सकते हैं क्योंकि मैंने खुद इन ऐप का इस्तेमाल अपने फोन में किया है और थोड़ा बहुत मोबाइल से पैसे भी कमाएं हैं.

  • Google opinion rewards
  • Meesho
  • Task bucks
  • Roz Dhan

4.पैसा कमाने वाला गेम

अगर आपको अपने मोबाइल फोन में गेम खेलना पसंद है तो आप ऑनलाइन गेम खेल कर ही थोड़े बहुत पैसे कमा सकते हैं, थोड़े बहुत पैसे से मतलब है रोज का ₹100 – ₹500 कमा सकते हैं, हां ऐसा हो सकता है और मैंने खुद ऑनलाइन गेम खेलकर ही रोज का ₹1000 से भी ज्यादा पैसे कमाए.

आपने बहुत सारे एड्स विज्ञापन भी देखे होंगे, जिनमें बताया जाता है कि ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा जीते, लेकिन उनमें से कुछ ही ऑनलाइन गेम सही होती हैं जो हमें सच में ऑनलाइन गेम खेलने के पैसा देती हैं, ऐसा वह इसलिए करती हैं क्योंकि उन्हें अपने गेम को पॉपुलर करना होता है, इसी के साथ ही वह अपने गेम में कुछ ऐसे लेवल रखती हैं, जिसको पूरा करने के लिए आपको बाद में थोड़े बहुत पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं.

लेकिन यह पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आप गेम में पैसे लगाए यह न लगाए ,अगर आप ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा जीत रहे हैं तो आप खुशी-खुशी थोड़े बहुत पैसे ऑनलाइन गेम में लगा देंगे.

अगर देखा जाए तो ऑनलाइन गेम इंडिया में बहुत ही अधिक प्रचलित हो चुका है और बहुत सारे लोग ऑनलाइन गेम खेलकर महीने का लाखों रुपए तक कमा रहे हैं, यह कोई झूठ अफवाह नहीं है आप चाहे तो उसे गूगल पर सर्च कर सकते हैं आपको लाखों लोग मिल जाएंगे उदाहरण के तौर पर जिन्होंने सच में ऑनलाइन गेम खेल कर मोबाइल फोन सही बहुत सारा पैसा कमाया है.

आज के समय में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन गेम खेलना चाहता है चाहे वह बच्चा हो यह नौजवान व्यक्ति हम सभी को ऑनलाइन गेम खेलना बहुत पसंद हैं, इसलिए दोस्तों मैंने सोचा क्यों न आपको लोगों पैसा कमाने वाला गेम के बारें में बताया जाएं, जिससे कि आप घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम खेलकर थोड़ा बहुत पैसे भी कमा सकें.

मैंने कुछ ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम की एप्लीकेशन के लिंक नीचे दिए हैं जिन पर क्लिक करके आप उन पैसा कमाने वाला गेम पर जा सकते हैं, जिन्हें खेलने पर आपको पैसे भी मिलेगें.

  • My 11 circle Fantasy
  • Winzo
  • Ludo Supreme
  • Live quiz game
  • RummyCircle
  • Ludo king
  • Money Tree
  • PokerBaazi

निष्कर्ष

Mobile Se Paise Kaise Kamaye व पैसे कैसे कमए इसके बारे में हमने विस्तार से सिख हैं, अब मुझे लगता है कि आपको पता चल गया होगा की Online Paise Kaise Kamaye.

अगर आपके मन में अभी भी किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं, और मैं उसका उत्तर बड़ी खुशी से दूंगा.

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे कि उसको भी पता चल सके कि मोबाइल से घर बैठे पैसा कैसे कमाए जा सकता है.

FAQ ( सबसे ज्यादा पूछें जाने वाले सवाल )

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

मोबाइल की मदत से आप इंटरनेट पर काम करके बड़ी आसानी से ₹1000 रोज का कमा सकते हैं.

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आप पैसा कमाने वाली Apps व इंटरनेट पर ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं.

2 thoughts on “Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए”

  1. Hi, I am the investment manager of rummyloot, currently our company is doing game promotion, please ask if you are interested in cooperating with us to put our games into your channel for promotion, At the same time, with the screenshot of this email, you can get 101rs chips for free in our game.
    I am looking forward to receiving your reply
    Regards
    Team of Rummyloot

    1. To,
      Sub – sponsorship-related in website

      Actually first of all thanks for offering me sponsorship so I think that
      I should take the sponsorship of your brand, so my charge for the one
      post is $100 if you are agreed with the price then ok or if having any
      problem with the charge replay me for it, we will solve it ….

      So, please tell to confirmation of the deal.
      Waiting for your response!

      Your faithfully blogger
      AllGamesTricks
      Website link -. https://allgamestricks.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top