किसी भी विंडोज का अपडेट बंद करने के लिए आपको तीन स्टेप को फॉलो करना पड़ता हैं, अगर देखा जाये तो नॉर्मली windows 11 update को एक ही स्टेप में विंडोज अपडेट बंद कर सकते हैं। लेकिन जो आपका सवाल हैं? windows update kaise band kare अगर आप पूरी तरह से विंडोज के अपडेट को बंद करना चाहते हैं, तो आपको विंडोज सेटिंग्स में जाकर कुछ इम्पोर्टेन्ट windows update सेटिंग्स को बंद करना होगा। तब जाकर आप अपने windows 11 , windows 10 तथा विंडोज 8.1 के अपडेट को बंद कर सकते हैं। windows 11 update kaise band kare
Windows update बंद करने के फायदे?
- विंडोज बहुत ही फास्ट काम करेगा।
- कम्प्युटर/ लैपटाप हैंग नहीं होगा।
- इंटरनेट डाटा कम खत्म होगा।
- डाटा फ़ाइल को फास्ट ट्रांसफर कर सकते हैं।
- कम्प्युटर लैपटाप एक दम नया जैसा काम करेगा।
- विंडोज स्टोरेज (डिस्क स्पेस) जल्दी से भरेगा नहीं जिससे कारण windows apps बड़िया तरीके से काम करेगी।
- विंडोज फास्ट लोड होगा।
- कम्प्युटर/लैपटाप की स्पीड तेज (Increase Speed) हो जाएगी।
- लैपटाप/कम्प्युटर जल्दी से गर्म (hot) नहीं होगा।
- लैपटाप कम्प्युटर को अच्छे से इस्तेमाल कर पाएगे।
- कम्प्युटर इस्तेमाल करते समय बीच बीच में रुके गा नहीं।
अगर आप चाहते हैं की आपका कम्प्युटर भी सुपर फास्ट काम करे, तो इसके लिए आपको इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पड़ना पड़ेगा, जिससे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के विंडोज के अपडेट को अच्छी तरह से बंद कर सके।
क्योंकी अगर आप windows update settings को अच्छी तरह से बंद नहीं करेगे तो आपको दिक्कत होगी।
Windows update kaise band kare
अगर देखा जाए तो intel i3 processor या low profile AMD processor आपके कम्प्युटर लैपटाप में पड़ा हैं तो कुछ दिनों बाद आपका कम्प्युटर/लैपटाप स्लो (धीमा) काम करने लगेगा।
ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकी i3 processor बहुत ही (old) पुरानी टेक्नोलॉजी के आधार पर बने होते हैं और माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज अपडेट न्यू technology के आधार पर अपडेट देता हैं। जिसके कारण आपका कम्प्युटर/लैपटाप slow धीमा काम करने लगता हैं। तो इसलिए हमें अपने कम्प्युटर में Windows update को बंद करना चाहिए।
Windows Update Kaise Band Kare | Windows 11, 10, 8.1, 7 में अपडेट कैसे बंद करे
विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जिसमें बहुत सारे शॉर्ट कट दिए हुए हैं। क्यों की माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 को फ्यूचर टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया हैं इसलिए इसमें बहुत जल्दी जल्दी Windows update आ रहे हैं।
Windows 11 तथा windows 10 की सेटिंग्स लगभग एक जैसी ही हैं इसलिए आज जो मैं तरीका windows update को बंद करने के लिए बताऊंगा वह विंडोज वर्शन के सभी पर लागू होगा फिर चाहें आपके पास windows 11, windows 10 यह फिर windows 8.1 हो ये विंडोज ऑटोमैटिक अपडेट को बंद करने का तारिका सभी विंडोज वर्शन पर काम करेगा।
Windows 11 Update Kaise Band Kare | Windows Update Kaise Band kare
विंडोज अपडेट बंद करने के लिए windows settings पर right क्लिक करें उसके बाद Update & Security सेटिंग्स ऑप्शन पर राइट क्लिक करें फिर Pause update for 7 days सेटिंग्स पर राइट क्लिक करें। अब आपका विंडोज अपडेट सात दिनों तक बंद हो जायेगा।
अगर आप पूरी तरह से विंडोज अपडेट को बंद करना चाहते हैं तो आपको निम्न 4 स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।
- विंडोज सर्विस Automatic update बंद करे
- विंडोज एप्स Automatic update बंद करें
- विंडोज backup बंद करें
- विंडोज One Drive का backup बंद करें।
Windows 11 Me Auto Update Kaise Band Kare | विंडोज में Automatic update कैसे बंद करे
अगर देखा जाए तो विंडोज 11 में विंडोज 10 की तुलना में ज्यादा फीचर्स दिये गए हैं इसलिए आप विंडोज 11 में बड़ी ही आसानी से windows update बंद कर सकते हो।
Windows 11 में automatic update बंद करने के लिए आपको अपने विंडोज सर्च बार में services लिखकर इंटर क्लिक करना होगा तो एक services बॉक्स खुलेगा। माऊस को स्क्रॉल करें और Windows Update सेटिंग्स पर right क्लिक करे और properties पर जाए। Startup Type में disabled को ऑप्शन को चुने और Start बटन पर क्लिक करे फिर apply बटन उसके बाद Ok बटन पर क्लिक करें।
Windows update kaise band kare
- Services सेटिंग्स पर right क्लिक करे
- Windows update सेटिंग्स पर right क्लिक करे
- Properties पर right क्लिक करे
- Startup Type में disable को चुने
- Start बटन पर क्लिक करे
- Apply पर क्लिक करे
- Ok बटन पर क्लिक करे
अब आपका कम्प्युटर पूरी तरह से automatic update होना बंद हो जाएगा, इस तरह से आप Windows 11 Update को permanently disable कर सकते हैं।
जो आपके सवाल थे की windows 11 update को disable कैसे करे ? यह windows 11 me automatic update kaise band kare? या windows update permanently disable कैसे करें?
इन सारे सवालों का जवाब अगर आपको मिल गया हो और ये पोस्ट आपको ❤️ अच्छी लगी हो तो Please 🙏 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ✅ शेयर जरुर करे
veri nice atical