अगर आप windows 11 या windows 10 तथा windows 8.1 चला रहे हैं और आपके windows 11, 10, 8.1 में इंटरनेट डाटा जल्दी से ख़त्म हो जा रहा हैं तो इसे रोकने के लिए आपको कुछ विंडोज सेटिंग्स को (off) बंद करना पड़ेगा। तब जाकर आपके कम्प्युटर लैपटाप में इंटरनेट डाटा जल्दी से ख़त्म नहीं होगा और आपका कम्प्युटर / लैपटाप पहले के मुकाबले बेहतर और स्मूथ तरीके से काम करेगा।
ऐसा इसलिए होगा क्योंकी आपके कम्प्युटर लैपटाप में background में चलने वाली विंडोज सर्विसेस बंद हो जायेगी जिसके कारण आपका कम्प्युटर पहले से फास्ट काम करेगा और आपका इंटरनेट डाटा भी कम खत्म होगा। windows 11 me data kaise bachaye.
Internet Data जल्दी से खत्म क्यों होता हैं?
जब हम कम्प्युटर को open करते हैं तो विंडोज हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम में run होता हैं और उसके साथ ही कुछ ऐसे apps भी background में run हो जाते हैं जिससे हमारा विंडोज (slow) धीमा काम करने लगता हैं। जैसे ही हम अपने windows 11 या windows 10 में internet कोनेक्ट करते हैं तो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ background में चल रहे apps हमारे internet का इस्तेमाल अपनी सर्विसेस को अपडेट और आपके डाटा को इंटरनेट पर अपलोड कर रहे होते हैं। जिसके कारण आपका इंटरनेट जल्दी से खत्म होता हैं। अगर देखा जाए तो windows 7 आपके इंटरनेट डाटा का ज्यादा use इस्तेमाल नहीं करता हैं वही जो माइक्रोसॉफ़्ट के latest ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जैसे- windows 8.1 , windows 10 तथा अभी जो माइक्रोसॉफ़्ट ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम लांच किया हैं windows 11 इसमें इंटरनेट डाटा का बहुत ज्यादा ही इस्तेमाल होता हैं। windows 11 और windows 10 में ऑटो स्यिंग का ऑप्शन होता हैं जिसके कारण जब आप माइक्रोसॉफ़्ट का अकाउंट अपने लैपटाप कम्प्युटर में बनाते हैं तो आपका डाटा जैसे- Images, Videos, Document अपने आप ही आपके अकाउंट माइक्रोसॉफ़्ट OneDrive में अपलोड होने लगते हैं। और आपको पता भी नहीं चलता हैं और विंडोज background में आपका डाटा फ़ाइल आपके Windows OneDrive में अपलोड होता रहता हैं, जिससे आपका windows 11, 10 धीमा काम करने लगता और इंटरनेट डाटा जल्दी से खत्म हो जाता हैं।
अगर अपने डाटा अपलोड विंडोज सेटिंग्स को बंद नहीं किया हैं तो आपके कम्प्युटर में निम्न लिखित (problem) दिक्कते हो सकती हैं।
- कम्प्युटर (स्लो) धीमा हो जाएगा।
- इंटरनेट डाटा ज्यादा (use) होगा।
- लैपटाप कम्प्युटर में इंटरनेट धीमा काम करेगा।
- विंडोज एप्स अच्छे से काम नहीं करेगे।
- वेब ब्राउज़िंग फास्ट और अच्छे से नहीं कर पाएगे।
Windows 11 me data kaise bachaye | विंडोज 11, 10 में इंटरनेट डाटा कैसे बचाए?
विंडोज 11 में इंटेरेनेट डाटा बचाने के लिए आपको कुछ ऑटो अपडेट विंडोज सेटिंग्स को बंद करना होगा। इसके साथ ही आपके कम्प्युटर में कुछ apps की सेटिंग्स को भी बंद करना हो। अगर आप इन सेटिंग्स को बंद कर देते हैं तो आपका कम्प्युटर / लैपटाप ऑटो अपडेट नहीं होगों जिसके कारण जब भी आप इंटरनेट अपने लैपटाप कम्प्युटर में कोनेक्ट करेगे तो वह उतना ही इंटरनेट डाटा use इस्तेमाल करेगा जितना आप use खर्च करेगे। windows 11 me data kaise bachaye
इंटरनेट डाटा बचाने के लिए आपको निम्न लिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा जो इस प्रकार हैं।
- क्या विंडोज 10 की apps windows 11 में चलेगी?
- क्या विंडोज 11 का पासवर्ड भूल गए हैं?
- windows 11 में अपडेट कैसे बंद करे?
- लैपटॉप को रिफ्रेश कैसे करें?
विंडोज सेटिंग्स में जाए और वह सर्च बार में windows update लिखकर सर्च करें फिर windows update & Security के ऊपर right क्लिक करें
pause update पर राइट क्लिक करे. तो आपका विंडोज कुछ दिनों तक ऑटो अपडेट नहीं होगा। लेकिन अगर आप हमेश के लिए बंद करना चाहते है तो आपको ओर भी एडवांस सेटिंग्स को बंद करना होगा।
advanced options पर right क्लिक करे तो आपके सामने एक छोटा सा विंडोज अपडेट बॉक्स खुलेगा। जिसमें बहुत सारी windows auto update settings होगी।
अब आपको विंडोज advanced options के सारे ऑटो अपडेट को बंद कर देना होगा। जिससे आपका विंडोज ऑटोमेटिक अपडेट होना बंद हो जाए।
Windows 11 me data kaise bachaye अगर आप इन विंडोज अपडेट सेटिंग्स को बंद कर देते हैं तो विंडोज 11 अपडेट नहीं होगा जिसकी वजह से आपका इंटरनेट डाटा थोड़ा बहुत बच जायेगा, लेकिन फिर भी आपका 50% इंटरनेट डाटा खर्च होता रहेगा। तो इस 50% इंटरनेट डाटा को खर्च होने से रोकने के लिए आपको कुछ और windows 11 settings auto update को बंद करना पड़ेगा। तब जाकर आप पूरी तरह से 100% इंटरनेट डाटा को खर्च होने से बचा सकते हैं।
- Windows One Drive Update
- Microsoft Update Services
- Windows Apps Update
- Windows Drivers Update
Windows 11 me data kaise bachaye | इंटरनेट डाटा कैसे बचाए ?
- Search मेनू पर right क्लिक करे
- Services सर्च करे
- Services पर right क्लिक करे
- Windows Update पर double क्लिक करे
- Startup Type में disabled सेलेक्ट करें
- Apply पर right क्लिक करे
- Ok पर right क्लिक करे
ये कुछ important विंडोज सेटिंग्स हैं जिन्हें अगर आप बंद कर देते हैं तो आप windows me internet data ko bacha sakte hai. इंटरनेट डाटा 100% बचा सकता हैं।
Windows 10 Me Data Kaise Bachaye | विंडोज 10 में इंटरनेट डाटा कैसे बचाए ?
अगर आप विंडोज 10 या विंडोज 11 या विंडोज 8 चलते हैं और आपके कम्प्युटर, लैपटाप में इंटरनेट कोनेक्ट करते ही आपका सारा इंटरनेट डाटा खत्म (खर्च) हो जाता हैं, जिससे आपको काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। आपको तो पता ही होगा की जब Jio हमें अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा फ्री में देता था तो हमें कोई दिक़्क़त नहीं होती थी लेकिन जब से Jio ने अपना प्लान बेचना शुरू कर दिया और 150 रुपये में 28 दिनों के लिए 1.5 GB ही प्रतिदिन इंटरनेट डाटा देता हैं। जिससे हमें काफी ज्यादा दिक़्क़त होती हैं क्यों की हमारा इंटरनेट डाटा जल्दी से खत्म (खर्च) हो जाता हैं और हमें पता भी नहीं चलता हैं। पहले तो हम अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब तो हमें 1.5 GB में ही सारा दिन इंटरनेट डाटा चलना पड़ता हैं। वैसे देखा जाए तो मुसीबत तो हमें तब होती जब हम अपने लैपटाप, कम्प्युटर को Wifi इंटरनेट से कोनेक्ट करते हैं तो कुछ ही घंटो में हमारा सारा 1.5 GB इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता हैं। जिसके कारण हम अपना काम भी नहीं कर पते हैं और इंटरनेट डाटा भी खत्म हो जाता हैं। how to save internet data in windows 10 in hindiअगर आप भी इस तरह की (problem) समस्य से परेशान हैं तो आप ये छोटा से ब्लॉग पोस्ट सकते हैं क्योंकी इसमें मैंने बहुत ही सरल तरीके से बताया हैं की आप कैसे अपने windows 10 me data kaise bachaye.विंडोज 10 में इंटरनेट डाटा बचाने के लिए आपको निम्न तीन स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।
- विंडोज अपडेट
- सर्विसेस अपडेट
- ड्राईवर अपडेट
Windows 10 me data kaise bachaye| विंडोज 10 में इंटरनेट डाटा कैसे बचाए?
- विंडोज सेटिंग्स पर right क्लिक करे
- अपडेट & सिक्योरिटी पर right क्लिक करे
- विंडोज अपडेट पर right क्लिक करे
- Pause update पर right क्लिक करे
- Advanced options पर राइट क्लिक करे और सभी सेटिंग्स को (off) कर दे
Computer Me Net Kaise Bachaye | कम्प्युटर में इंटरनेट डाटा कैसे बचाए?
कम्प्युटर और लैपटाप में नेट बचाने के लिए आपको अपने कम्प्युटर लैपटाप में पड़े ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11, विंडोज 10, विंडोज 8.1, विंडोज 7 को ऑटो अपडेट को बंद करना पड़ेगा। अगर आपका (laptop jyada net khata hai) हैं तो इसका मतलब हैं की आपके लैपटाप/कम्प्युटर में background में ऑटो अपडेट सर्विसेस चल रही हैं जिसके कारण आपका इंटरनेट जल्दी से खत्म हो जाता हैं।
अगर आप पूरी तरह से अपने इंटरनेट डाटा को बचना चाहते हैं तो आपको विंडोज अपडेट सेटिंग्स सर्विसेस को भी बंद करना होगा।
इसके लिए आपको विंडोज 11 के सर्च बार पर राइट क्लिक करना होगा और फिर सर्च बार में services लिखकर टाइप करना होगा यह फिर अगर आपके पास विंडोज 10, या विंडोज 8.1, विंडोज 7 हैं तो आपको सेटिंग्स में जाना होगा और कंट्रोल पैनल में services को सर्च करना होगा। तो आपको services सेटिंग्स मिल जाएगी। ‘
अब आपको services सेटिंग्स पर right क्लिक करना होगा। तो आपके सामने एक services (Local) का बॉक्स खुलेगा। computer me net kaise bachaye
अब आपको अपने माऊस को (स्क्रॉल) चरखी को गुमना हैं और यह किसी भी तरह से माऊस को नीचे लाकर आपको Windows Update सेटिंग्स को खोज हैं और windows update पर क्लिक करना हैं। तो आपके सामने कुछ इस तरह का बॉक्स open होगा। computer me data kaise save kare
अब आपको startup Type पर क्लिक करना हैं और Disabled को सेलेक्ट करना हैं। उसके बाद आपको apply पर क्लिक करना होगा और फिर OK बटन पर क्लिक कर देना होगा।
अब आपके कम्प्युटर, लैपटाप में पूरी तरह से अपडेट होना बंद हो गया हैं अब जब भी आप इंटरनेट चलाएगे तो आपका इंटरनेट जल्दी से खर्च खत्म नहीं होगा।
Internet Data Kaise Bachaye
- Search मेनू पर right क्लिक करे
- Services सर्च करे
- Services पर right क्लिक करे
- Windows Update पर right क्लिक करे
- Startup Type में disabled सेलेक्ट करें
- Ok पर right क्लिक करे
अगर आपकी laptop me data kaise bachaye समस्य हल हो गई ❤️ तो प्लीज हमरे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उनको भी कुछ अच्छी जानकारी मिल सके।
Data Kaise Bachaye
बहुत बहुत धन्यवादǃ
मेरी तरफ से आपके लिये ❤️बहुत सारा थैंक्स
अगर कंप्युटर से जुड़ी कोई प्रॉब्लेम हो तो जरूर याद कर लेना।
Bhai mera bhi laptop computer jyada data khata hai but aap ne jo bataya hai usase bhi vo thik nahi ho raha hai.
Mera deta 1.50GB(30minat) me khatam ho jata hai.
Pliz bhai kuchh karo na pliz.
Me MP, Katni se hu bhai
Mobail no… 6264220280
Pliz bhai call me
ye trick phir bhi kaam nhi kar rha hain please koi dusra trick batay jaye please
ye trick phir bhi kaam nhi kar rha hain please koi dusra trick batay jaye please
bhai aisa bolne ke liye sorry
ठीक हैं भाई, अब आपको अपने कम्प्युटर: 1 विंडोज अपडेट सर्विस, 2 ऑटो अपलोड सर्विस को बंद कर दो ऐसा करते ही आपका इंटरनेट डाटा बहुत कम खर्च होगा।