Mobile Se Blogging Kaise Kare? 2022 मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करे

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे? Mobile से Blogging करके $1000 कैसे कमाएं?
आज मैं आपको बताऊंगा कि मोबाइल से ब्लॉग्गिंग से कैसे करे और Mobile से Blogging करके महीने का हजारो डॉलर $1000 कैसे कमाएं।

अगर आप इंटरनेट पर ऑनलाइन का करना चाहते हैं और Internet के माध्यम से ही Online पैसा कामना चाहते हैं लेकिन आपको ये नहीं पता हैं की इंटरनेट के द्वारा Online पैसा कैसे कमाया जाता हैं।

अगर देखा जाये तो आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से पैसा कामना और कम करना बहुत ही आसान हैं
लेकिन अगर आपको Online इंटरनेट के माध्यम पैसा कमाने का सही तरीका पता है तो वही अगर आपको Online इंटरनेट के माध्यम पैसा कमाने का सही तरीका नहीं पता है तो आप पैसा नहीं कमा सकते हैं।

अगर आपके पास एक सस्ता एंड्राइड मोबाइल और 2G या 3G, 4G इंटरनेट कनेक्शन हैं तो आप इंटरनेट पर ऑनलाइन काम करके अपने Mobile से ही Online पैसा कमा सकते हैं

Mobile Se Blogging Kaise Kare – अगर देखा जाये तो लगभग सभी लोगों के पास एक स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन होता हैं तो दोस्तों मैंने सोचा क्यों न आप लोगों के लिए एक ऐसी पोस्ट लिखी जाये जिससे की आपको money earning में मदत मिले और आप भी मोबाइल से ऑनलाइन blogging करके महीने का हजारो डॉलर $1000 कमा सके।


अगर आपके पास एक सस्ता मोबाइल हैं और आप ऑनलाइन काम करके इंटरनेट के के माध्यम से पैसा कामना चाहते हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ना क्यों की इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कुछ ऐसे काम जो आप मोबाइल से ही कर सकते हैं और mobile से ऑनलाइन blogging करके महीने का हजारो डॉलर $1000 या लाखों रुपये भी काम सकते हैं।

अगर देखा जाये तो कुछ देशों में ऐसे भी बहुत सारे व्यक्ति हैं जिनके पास एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता हैं और वे इंटरनेट पर ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं और ब्लॉग्गिंग से ही ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हैं लेकिन उन लोगों को प्रॉब्लम तो तब होती हैं जब उनको पता नहीं होता हैं की मोबाइल से blogging कैसे की जाती हैं।

अगर आप Blogging करना चाहते या आपको ब्लॉग्गिंग का शौक हैं और आपके पास कोई अच्छा स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं क्यों की आज में आपको बताने वाला हूँ की आप Mobile Se Blogging Kaise Kare मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे की जाती हैं और आप मोबाइल से ही ऑनलाइन blogging करके पैसा कैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें? Mobile Se Blogging Kaise Kare?

अगर आप भी mobile से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो मैं आपको सबसे पहले ये बता देना चाहता हूँ की मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ती हैं जो निम्न लिखित हैं।

  1. एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन
  2. इंटरनेट कनेक्शन

अगर आपके पास ये दो चीजें हैं तो आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हो लेकिन इन दो चीजों के आलावा भी आपके स्मार्ट फ़ोन में कुछ इम्पोर्टेन्ट एंड्राइड apps होने चाहिए।

Image editor
Blogger App
Google Analytics App
Google Drive
Google Adsense
अब अगर आपके मोबाइल में ये Android Apps हैं तो आप बड़ी ही आसानी से mobile से blogging कर सकते हो। और आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

अगर आपके स्मार्ट फ़ोन में ये Android Apps नहीं हैं तब भी आप mobile से blogging कर सकते हो तो चलिए दोस्तों देखते हैं की मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे की जाती हैं।

Mobile से नया Blog कैसे बनाएं?

मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आपको अपने android phone में google chrome app को download करना होगा।

जब आपका google chrome app download हो जाये तो आपको उसे open करना हैं।

Google Chrome में आपको Gmail Account से sinup कर लेना हैं।

अगर आपके पास Gmail Account नहीं हैं तो आपको सबसे पहले Gmail account बना लेना हैं।

Gmail Account/Google account कैसे बनाएं?

अब आपको Google Chrome में जाना हैं और सर्च करना हैं www.blogger.com जब आप ये सर्च करोगे तो आपके सामने ब्लॉगर की website open हो जाएगी। और blogger की website पर क्लिक करना हैं।
अब आपको अपने Gmail Account से signup कर लेना हैं। आप इमेज में देख सकते हैं।

जब आप gmail से signup करगे तो आपसे ये आपके ब्लॉग का title और डोमेन नाम (domain name) पूछेगा।

Blog का Title : आप इसमें अपने ब्लॉग के बारे में लिख सकते हो जैसे- मेरे ब्लॉग का title हैं All Games Tricks इसी प्रकार आप भी अपने ब्लॉग का कुछ भी Title दे सकते हैं।

Blog का डोमेन नाम : इसका मतलब हैं की आपके ब्लॉग का नाम क्या हैं जैसे- सभी website का अपना एक unique name होता हैं।

उदाहरण- मेरे website का domain name हैं www.allgamestricks.com, ठीक उसी प्रकार आपके website का नाम कुछ भी हो सकता हैं।

ब्लॉग का डोमेन नाम लिखते समय आपको अपने blog टॉपिक से related ब्लॉग का डोमेन नाम रखना चाहिए।
जैसे- टेक ब्लॉग के लिए : टेक से रिलेटेड ब्लॉग नाम – टेक न्यूज़ , स्मार्ट फ़ोन टेक आदि।

जब आप अपने ब्लॉग का टाइटल और डोमेन नाम लिख देते हैं तो आपकी ब्लॉगर पर वेबसाइट बन जाती हैं।
जैसे की आप इमेज में देख सकते हैं।

Blog Post के लिए Image कैसे बनाएं free में?

Blog पोस्ट आर्टिकल के लिए आप Google से copyright free इमेज का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में कर सकते हैं।
अगर आप अपने आर्टिकल के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज बनाना चाहते हैं तो आप इन android app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Canva: अगर आपको फ्री ब्लॉग इमेज या किसी भी टॉपिक पर इमेज को बनाना हो तो आप canva app से बहुत जल्दी इमेज को बना सकते हो।
अगर मैं बात करू तो मैं खुद भी canva से अपनी ब्लॉग पोस्ट इमेज को बनाता हूँ।
Canva से आप बहुत जल्दी से ब्लॉग इमेज बना सकते हो।

Pics Art: ये भी एक बहुत अच्छा अप्प हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल के इमेज को बनाने के लिए कर सकते हो।

आप अपने ब्लॉग के लिए Google से कॉपीराइट फ्री इमेज को डाउनलोड करके भी अपने ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल में इस्तेमाल कर सकते हो।
Blog के लिए इमेज होस्टिंग कैसे बनाएं?
जब भी आप अपनी ब्लॉग पर ज्यादा साइज की इमेज डालते हो तो आपकी ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल की भी साइज बढ़ जाती हैं।

जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आता हैं तो आपकी पोस्ट खुलने में ज्यादा समय लगता हैं, क्यों की आपके ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल की ज्यादा साइज होती हैं, इसलिए विजिटर आपकी वेबसाइट को छोड़ कर दूसरी वेबसाइट पर चला जाता हैं।

Blog इमेज होस्टिंग के लिए आप एक दूसरी blogger पर वेबसाइट बना सकते हो और उस वेबसाइट पर अपनी ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल की सारी इमेज अपलोड कर सकते हो।

जब आपको आर्टिकल में इमेज लगाना हो तो आप सबसे पहले अपने इमेज को दूसरी वेबसाइट पर डाल दो ओर फिर उस इमेज का लिंक अपनी वेबसाइट के आर्टिकल में लगा दो।

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के आर्टिकल में इमेज के बदले इमेज का लिंक लगा दोगे तो आपकी वेबसाइट का लोड साइज़ कम हो जाएगा और आपकी वेबसाइट जल्दी से गूगल में खुलेगी, जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा लोग आएगे।

Google Drive App: अगर आप मोबाइल से blogging करते हो तो आपके लिए google drive app आपकी काफी ज्यादा सहायता करेगा Blog का Backup लेने में और Blog का Backup रखने में.

अगर आप अपने Blog का Google Drive में Backup ले लेते हैं तो आपको कभी भी mobile से blogging करने में कोई प्रॉबलम नही होगी।

अगर आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉबलम आ जाती हैं तो आप उसे google drive के Backup से तुरंत ठीक कर सकते हो।

जीतने भी blogger होते हैं वे सब अपने Blog का backup जरूर रखते हैं क्यूकी अगर गलती से Blog के Templates की कोडिंग में कोई चीज़ delete हो जाती हैं तो आप उसे Google Drive के backup से तुरंत ठीक कर सकते हो।

अगर आप mobile से blogging करते हो तो आपको छोटी-मोटी blog से related प्रॉबलम जरूर होगी इसलिए आपको mobile से blogging करते समय आपको google drive में blog का backup जरूर ले लेना हैं जिससे आपको कोई प्रॉबलम न हो मोबाइल से blogging करते समय ओर आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सके।

Blog की Earning किस App से देखे?

अगर आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हो तो आपको काफी ज्यादा समस्य आती हैं Blog की Earning देखने में क्यों की आपको हर बार login करना पड़ता हैं इसके बाद ही आप ब्लॉग की एअर्निंग देख सकते हैं।

लेकिन अगर आप इस समस्य से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप Google Adsense App को अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना हैं।

अगर आप मोबाइल में google Adsense app डाउनलोड करते हैं तो आप अपनी Blog की Earning से रिलेटेड सारे ऑप्शन देख सकते हैं। और अपने ब्लॉग पर Google के Ads को भी manage कर सकते हैं।
Blog की Analytics रिपोर्ट कैसे देखे?
अगर आप अपने Blog को Mobile से ही Manage करना चाहते हैं तो आप Google Analytics App डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको मोबाइल से Blog का Analytics देखने में समस्य होती हैं तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Google Analytics App इंस्टाल कर ले जिससे की आपको मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने में कोई समस्य नहीं होगी।

Google Analytics App ये बहुत ही अच्छा app हैं इसकी मदत से आप अपने ब्लॉग की परफॉरमेंस देख सकते हैं लाइव और आप ये भी देख सकते हैं की आपके ब्लॉग पर कितने विजिटर आपके आर्टिकल को देख रहें हैं और किस प्रोडक्ट से देख रहें हैं।

Mobile से Blog का Seo कैसे करें?

अगर आप Mobile से Blog का Seo करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े क्यों की आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप मोबाइल से ही Blog का Seo कर सकते हैं।

मोबाइल से Blog का Seo करने के लिए आपको कुछ एंड्राइड अप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करने होंगे।

अगर आप अपने ब्लॉग का Seo करना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग को प्रोमोट करना होगा।

अपने Blog ko free me kaise promote kare अगर आप नाये blogger हैं तो आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा की ब्लॉग को फ्री में कैसे प्रमोट करें तो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की blog को कैसे promote करें।

अगर आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ app डाउनलोड करने होंगे जिनसे आप बड़ी ही आसानी से अपने ब्लॉग का Seo कर सकते है। ये App निम्न लिखित हैं।
Quora
tumblr
Facebook
Instagram
Pinterest
Twitter
WhatsApp
Hike
Telegram
Youtube

  1. Quora
    अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको Quora App जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, Quora एक सोशल नेटवर्क app हैं जिस पर लोग सवाल जवाब करते हैं, quora पर करोड़ो लोग रोजाना ब्लॉग्गिंग पर सवाल जवाब करते हैं।

तो अगर आपका ब्लॉग blogging से रिलेटेड हैं तो आप quora से ही लाखों विजिटर ला सकते है अपने ब्लॉग पर तो ये आपके Blog के Seo के हिसाब से बहुत ही अच्छा हैं।

जितने भी बड़े Blogger हैं वे सब अपने Blog को Promote करने के लिए quora पर अपने आर्टिकल को पब्लिश करते हैं और लोगों के सवालों का जवाब अपने आर्टिकल के रूप में देते हैं।

जब कोई विजिटर Quora पर Answer जवाब पाने के लिए सवाल करता हैं तो Quora आपके blog के आर्टिकल को वहाँ पर पब्लिश करता हैं अगर अपने उस सवाल से रिलेटेड आर्टिकल अपने ब्लॉग में लिखा हैं तो।

आपकी ब्लॉग वेबसाइट चाहे जिस टॉपिक पर हो आप अपने ब्लॉग के हिसाब से Quora पर अपनी website बना सकते हो वह भी फ्री में, तो दोस्तों इस बात से अंदाजा लगा सकते हो की quora आपके Blog के Seo के लिए कितना महत्पूर्ण हैं

  1. tumblr
    ये भी एक सोशल नेटवर्क app हैं जिस पर आप अपनी वेबसाइट को पब्लिश कर सकते हो।

tumblr पर वेबसाइट बना सकते हो और उसे quora की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हो।

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको tumblr app जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपके Blog के Seo के हिसाब से बहुत मत्वपूर्ण हैं।

  1. Facebook
    फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्क app हैं जो दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है। और अगर देखा जाये तो लगभग सभी इंटरनेट यूजर का अपना एक फेसबुक अकाउंट बना होगा।

जितने भी बड़े- बड़े ब्लॉगर हैं वे सब अपना एक फेसबुक पेज बनाते जिस पर वे अपने ब्लॉग से रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश करते हैं। जिनसे उनको बहुत सारा विजिटर मिलता हैं अपने Blog पर और वे अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए भी Facebook page का इस्तेमाल करते हैं।

आप फेसबुक से दो तरह से पैसा काम सकते हैं।
पहला फेसबुक पेज बनाकर और दूसरा फेसबुक पेज की सहायता से अपने Blog को Promote भी करवा सकते हैं।

  1. Instagram
    ये भी एक बहुत बड़ा सोशल नेटवर्क app हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करने और इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए कर सकते हो।

ये भी एकदम फेसबुक की तरह होता हैं जिस पर लोग अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड इमेज पोस्ट करते हैं। आप प्रोडक्ट के बदले अपनी इमेज फोटो, ब्लॉग वेबसाइट से रिलेटेड आर्टिकल की इमेज फोटो इंस्टाग्राम पर डाल सकते हो। जिससे आपको अच्छा खासा विजिटर मिल जाता हैं आपकी वेबसाइट पर।

अगर आप एक प्रोफेसनल Blogger बनना चाहते है तो आपको Pinterest, Twitter, WhatsApp, Hike,Telegram, YouTube इन सब पर भी अपने Blog से रिलेटेड चैनल बनाने होंगे तभी जाकर आप Blog से महीने का हजारों डॉलर $1000 कमा सकते हैं।

अगर आप इन सब पर अपना अकाउंट बनाते हैं, और अपने ब्लॉग से रिलेटेड जानकारी पब्लिश करते हैं तो आपका ब्लॉग google search engine में बहुत जल्दी से रैंक करेगा और आपको Blogging में बहुत जल्दी से सक्सेस भी मिलेगी।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे लाइक और कमेंट करें और अगर आपको हमारे आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top