Free Me Blog Post Ko Kaise Promote Kare? हिंदी में सीखे

Free Me Blog Post Ko Kaise Promote Kare? Blogger Ki Puri Jankari हिंदी में सीखें?
क्या आप एक नये blogger है और आप भी अपनी blog/website promote करना चाहते है, और आपको नहीं पता है की ब्लॉग को कैसे promote किया जाता है तो दोस्तों ज्वाइन कीजिये हमारे इस free blogging course को और बनाइये अपना खुद का $1000 देने वाला ब्लॉग तो चलिए दोस्तों चलते है अपने टॉपिक पर और जानते है की free me blog post ko kaise promote kare और इसी के साथ ही अपने ब्लॉग को google search engine में कैसे रैंक कराये।

इंटरनेट पर बहुत सारे तरिके है जिनसे आप अपनी website या blog को free me promote करा सकते है, इसके साथ ही आप उन वेबसाइट की help से अपनी ब्लॉग का SEO भी कर सकते है।

अगर आपको website/blog promote करने का सही तरीका नहीं पता है तो आपकी वेबसाइट पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा और आपकी वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में कभी भी रैंक नहीं होगी।

अपनी वेबसाइट को promote करते समय ये जरूर ध्यान रखें की जिस भी वेबसाइट पर आप अपनी website को promote करने जा रहे है उस वेबसाइट का DA and PA कितना है।

What is DA and PA क्या है ?
DA का full form होता है domain authority और PA का full form होता है Page authority किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए DA और PA की जरूरत होती है।

अगर किसी वेबसाइट का DA ज्यादा है तो वह गूगल सर्च इंजन में जल्दी रैंक करेगी। और अगर किसी भी वेबसाइट का PA कम है तो वह गूगल सर्च इंजन में जल्दी से रैंक नहीं करेगी उस वेबसाइट को काफी ज्यादा समय रैंक होने लग जायेगा। DA और PA के बारे में अधिक जाने?
Free Me Blog Post Ko Kaise Promote Kare? फ्री में ब्लॉग को कैसे प्रमोट करे?
Blog या Website बनाना तो बहुत ही आसान है, पर उस Blog से पैसा कामना बहुत ही मुश्किल है क्यों की हम लोग तो नॉर्मली blog या website तो बना लेते है लेकिन उस blog या website का ठीक से Blog Promotion और SEO नहीं करते है जिससे हमारा blog गूगल सर्च इंजन में रैंक नहीं करता है और हमारा ब्लॉग इंटरनेट पर फेमस नहीं हो पता होता है, जिससे आपको ब्लॉग से कुछ भी earning नहीं होती है। और आप निराश होकर अपना blog या website बंद कर देते हैं।

आज कल ब्लॉग या वेबसाइट बनान बहुत ही आसान हो गया है पर उस blog/website को अच्छे से customize कर पाना बहुत ही मुश्किल सा हो गया है। जैसे- blog के लिए प्रतिदिन नये पोस्ट करना ओर उन blog post का SEO करना इसके साथ ही blog post marketing करना ओर भी बहुत सारे काम करने पड़ते है blog post करने के साथ ही।

इसलिए Blog/website को google search engine में rank करना थोड़ा मुश्किल है परन्तु इतना मुश्किल भी नही की आप website को google search engine में rank न करा सको।

अगर आप भी जानना चाहते है की free me blog post ko kaise promote kare या फिर website ki traffic kaise badhaye तो आप इस Blog post को पढ़ सकते है, क्यों की मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में how to promote blog in hindi से रेलेटेड सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग पोस्ट के आर्टिकल में दे दिया है, जिसे आप पढ़ सकते है बहुत ही आसान तरिके तथा सरल शब्दों में बताया हैं, की आप अपने blog post ko free me kaise promote kare इसके साथ ही इस ब्लॉग पोस्ट में SEO के बारे में भी बताया है की आप अपने blog ka seo kaise kare ब्लॉग का seo कैसे कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top