Blog Kis Topic Par Banaye 2022 जिससे आपको Blogging में जल्दी से Success मिल सके?
हेलो दोस्तों आप का एक बार फिर से स्वागत हमारे इस Free Blogging Course में, खाश कर आप लोगों के लिए ही, इस free blogging course को design किया गया है। तो ज्वाइन कीजिये इस free blogging course को और बनाये अपना खुद का $1000 देना वाला ब्लॉग यह फिर अपने blogging career in 2022 की शुरुआत मेरे साथ करें।
All Games Tricks मतलब मेरे साथ काम करने पर आपको मिलेगे, Unique blog ideas, Blogging ke liye best topic और भी बहुत कुछ मिलेगा मेरे साथ काम करने पर जैसे – आप अपने Blog या Youtube channel का प्रमोशन करा सकते है free में और इसके साथ ही आप अपने blog या youtube चैनल के लिए low competition keywords पा सकते है free में, और आप बहुत ही आसानी से अपने blog को google search engine में rank करा सकते है, और आप भी अपने blog से महीने का $1000 कमा सकते है।
क्या आपके मन में कभी ख्याल आया हैं की 1000 views पर ब्लॉग से कितना पैसा मिलता हैं अगर नहीं तो अभी पढ़ें और जाने की हिन्दी ब्लॉग पर google adsense 1000 views के कितने $ देता हैं.
अगर आप एक नये blog beginner है, तो आपके मन में बहुत सारे blogging से रिलेटड question होगे, और उनका जवाब पाने के लिए आप google में सर्च search करते होगे और आपको जवाब मिल जाता होगा लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट पर सैकड़ों वेबसाइट पर जाना पड़ता होगा अपना जवाब पाने के लिए, जिससे आपका ज्यादा टाइम वेस्ट होता है, तो दोस्तों इसलिए मैं लेकर आया हूँ आप के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को जिसमे आपको blogging से रिलेटेड सारे question सवालों के जवाब मिल जायेगे। क्यों की मैंने इस पोस्ट में सभी ब्लॉग्गिंग question को add कर दिया है, जो आप google search engine में जा कर सर्च करते है।
Blog Kis Topic Par Banaye? ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये?
जो नये ब्लॉगर होते है वे अकसर ये सवाल पूछते है की blog kis topic par banaye और वे अपना सारा समय इसी सवाल के ऊपर गुजर देते है की उन्हे ब्लॉग किस पर बनाना है, और इसी सवाल का जवाब वे इंटरनेट पर खोजते रहते है फिर भी उनको कुछ समझ में नहीं आता है की blog kis topic par banaye और देखा जाये तो सभी नये bloggers का यही हल है की वे अपने लिए best topic for blogging के लिए चुन (choose) नहीं पाते है।
इसका एक ही कारण है की अब blogging में कम्पटीशन (competition) बहुत ज्यादा हो गया है इसी लिए blogging में success पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
अगर आप दूसरी की ब्लॉग या वेबसाइट को देख कर आप सोचते है मैं भी इसी की तरह अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाउंगा और मैं भी ऑनलाइन पैसा earn करुँगा।
तो शायद ये आपके लिए सही हो सकता है पर मेरे हिसाब से ये बहुत गलत है और मेरी मने तो हमें दूसरी वेबसाइट को फॉलो नहीं करना चाहिए।
अगर हम दूसरी वेबसइट को फॉलो करते है तो हमारी वेबसाइट जल्दी से google search engine में रैंक नहीं होगी क्यों की उन लोगों की वेबसाइट पहले से ही उस टॉपिक पर गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कर रही होती है।
अगर आप एक नये blogger है तो आपको उस topic पर blogging करनी चाहिए जिस टॉपिक पर low keywords competition हो जिससे आपको blogging में जल्दी से सफलता मिल सके।
जो नये ब्लॉगर या blog biginner होते है शायद उनको blogging करने का नियम पता नहीं होता है इसीलिए वे blogging में सफल नहीं हो पाते है।
Blogging का अपना एक नियम है जिसके कारण आपको रोज पोस्ट लिखने पड़ते है इसीलिए आपको उस topic पर blog बनाना चाहिए जिसमे आपको intrest हो।
आप का intrest किसी भी फील्ड में हो सकता है इसीलिए आपको उस topic par blog banaye जिसमे आप आसानी से ब्लॉग पोस्ट लिख सके और आपको कोई परेशानी न हो उस topic पर article लिखते वक्त और आपको सोच समझ कर अपना best niche for blogging के लिए चुनना चाहिए।
Blog kis topic par banaye ?
अगर आप नये ब्लॉगर है आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा की Kis topic par blog banaye jaye earning ke liye इस सवाल का जवाब पाना आपके लिए बहुत जरूर भी है।
लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की आप उस topic पर ब्लॉग बनाये जिससे आपको ज्यादा पैसे मिले।
अगर आपको उस टॉपिक में ज्यादा intrest नहीं है तो आपको उस टॉपिक पर ब्लॉग बिलकुल भी ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बनानी चाहिए अगर आप उस टॉपिक पर ज्यादा पैसो के लालच में ब्लॉग बनाते है तो आपको उसमे कभी भी सफलता नहीं मिलेगी क्यों आप कुछ दिनों बाद उस topic से ऊब जायेगे जिसमे आपका intrest नहीं है और आपकी उस वेबसाइट पर की गई मेहनत पर पानी फेर जायेगा।
Blog kis topic par banaye मैं आपको कुछ तरीके बता रहा हूँ जिनसे आप अपने intrest के हिसाब से आप एक Best topic for blogging के लिए पा सकते है। और आप भी ब्लॉग से महीने का $1000 कमा सकते है बड़ी ही आसानी से।
पहला तरीका : Blog subject ideas in hindi मतलब आप blog को एक सब्जेक्ट के आधार पर देखे और अपने पसंद वाले subject का चुनाव करें।
जब भी आप blog या website बनाये तो आप अपने ब्लॉग को एक subject के आधार पर बनाये।
दूसरा तरीका : Unique blog ideas मतलब आप एक ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाये जो एकदम नया हो।
तीसरा तरीका : Blog address मतलब आप एक ऐसे domain का चुनाव करे जो आपके टॉपिक से मिलता जुलता हो।
ये वह तीन तरिके थे जिनसे आप बड़ी ही आसानी से पता कर सकते है की blog kis topic par banaye और आप एक best topic for blogging के चुन सकते है।
Blogging ke liye best topic in hindi? ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट टॉपिक कौन से हैं?
अगर आप एक नये blogger हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे blogging topics के बारे में बताने वाला हूँ जो आपको काफी पसंद आयेगे इसके साथ ही आपकी काफी ज्यादा हेल्प करेंगे blog टॉपिक चुनने में।
Blog Kis Topic Par Banaye जिससे काम समय में जल्दी रैंक हो
अगर आप ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तो मैंने कुछ blog topic की लिस्ट बनाई हैं, जिसे देकर आपको पता चल जाएगा की किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाएं.
- History Blog for Student
- Story Blog
- Life Events
- Science Education Blog
- Video Blog
- Health & Fitness blog
- Writing Style Tips
- Animals Lover Blog
- Lovers Tips
- Job Alert Blog
- Self defense training ( girls, boy)
Indie Video Game Development ये उस व्यक्ति के लिए हैं जिसको प्रोग्राममिंग language आती हैं
Life skills/life coaching for high school students
New Gadget ka blog banaye
Security Tips ka blog
अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का सौख हैं तो आप Coupons Site जैसा ब्लॉग बना सकते हैं।
आप ऑनलाइन ब्लॉग बना कर किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन टिप्स दे सकते हो।
ऑनलाइन ब्लॉग बना सकते हैं किसी भी कोर्स पर
आप ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें आप पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बता सकते हैं।
Music से रिलेटेड कोई भी ब्लॉग बना सकते हैं।
Healthy या अपने खान पान से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते हैं।
आप ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें आप सिर्फ लटेस्ट Smartphones के फ्युचर के बारे में बता सकते हैं।
आप एक टॉपिक या बहुत सारे टॉपिक पर News का ब्लॉग बना सकते हैं।
आप ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें आप किसी Political कि Story बता सकते हैं।
आप किसी भी या आप अपनी ही Relationship के ऊपर ब्लॉग बना सकते हैं।
आप ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें आप किसी Ayurveda Medicine से रिलेटेड कोई
Blog me kya likhe? ब्लॉग में क्या लिखें?
अगर आप एक नये ब्लॉगर है और आपको नहीं पता है की ब्लॉग में क्या लिखना चाहिए तो आप सबसे पहले अपने बारे में ब्लॉग में लिख सकते है।
बहुत सारे ब्लॉग ऐसे भी है जो अपनी पर्सनल लाइफ की दिनचर्य को ब्लॉग पर लिख कर लाखों रुपये काम रहे है।
आप अपनी लाइफ स्टोरी ब्लॉग पर लिख सकते है, जो आप अपने जीवन में करते है जैसे आपको क्या पसंद है आप क्या खाते है, आप स्कूल में लड़कियों पर कैसे लाइन मरते है, आप अपनी डेली लाइफ में क्या करती है, आदि बहुत सारे सवाल है जो आप ब्लॉग पर लिख सकते है।
अगर आपको किसी सब्जेक्ट में intrest है तो आप उसके बारे में लिख सकते है। जैसे -online tips देना, online gamming करना, online movie download करना, आदि बहुत सारे ऑप्शन है जिन पर आप अपनी ब्लॉग बना सकते हो।
अगर आपको किसी भी प्रकार की नॉलेज है तो आप उसे ब्लॉग पर लिख सकते है और आप भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
आप किसी भी प्रकार की नॉलेज को अपने ब्लॉग पर लिख सकते है। जैसे – मछली पकड़ना, शिकार करना, नई डिस बनाना, रेसिपी बनान, सिलाई करना, साजन, मेंहदी लगाना, बच्चों को अच्छी शिक्षा देना, और भी बहुत सारे topic है जिन पर आप ब्लॉग लिखा सकते है।
Kis topic par blog banaye jaye earning ke liye? किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाये ज्यादा पैसा कमाने के लिए?
अगर आप भी ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है ओर आपको ये नही पता है की किस topic par blog banaye जिससे आपको ज्यादा earning हो सके।
तो दोस्तों आज मै आपको top 5 best blog topics बताऊगा जिससे आप ज्यादा-ज्यादा earning कर सकते है।
Best Blog Topics
- पहला टॉपिक: technology, smartphone, gadgets, आदि।
- दूसरा टॉपिक: helth, body, medecine,weight gain, height gain आदि।
- तीसरा टॉपिक: android apps, windows app, earn money, games apps, best apps, software आदि।
- चौथा टॉपिक : Jobs, result, sarkari job, privet job, online job आदि।
- पंचवा टॉपिक: website review, apps review, keyword tool review, free keywords tools, free hosting, hosting review.
किसी के बारे में review करना दूसरे लोगों को बताना आदि के बारे में आप अपना ब्लॉग बना सकते है, क्योंकी इस टॉपिक पर आपको हाइ CPC वाले Keywords मिलते है जिससे आपकी ज्यादा earning होती है।
एक क्लिक पर आपको $1 या $0.45 तक CPC मिलता हैं, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी पढ़ें ये आपके काफी मजेदार होगा और दिलचस्प भी तोअगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है। आप का जवाब देने में मुझे काफी ज्यादा खुशी होगी। अगर आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले।