So Guys अमेरिका की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के आने वाले न्यू गेम कंट्रोलर का पैटर्न रिवील हो गया है सो चलिए देखते हैं इसमें हमें क्या-क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं और साथ ही में देखेंगे की क्या या एप्पल का न्यू Gaming Controller माइक्रोसॉफ्ट की गेमिंग कंट्रोलर Xbox को टक्कर दे सकता है.
Apple के New Gaming Controller की Patent के रिवील होने की तारीख
So Guys अब हम बात करते हैं एप्पल के न्यू अपकमिंग गेम कंट्रोलर के patent रिवील होने के बारे में तो कुछ लिक्स से पता चलता है की की apple के न्यू gaming controller का पेटेंट 27 अगस्त, 2021 को वापस दायर किया गया था, और 31 मार्च, 2022 को यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय और यूरोपीय पेटेंट कार्यालय द्वारा Apple को वापस प्रदान किया गया था। जिससे कि एप्पल के इस पैटर्न से पता चलता है की अमेरिकन कंपनी एप्पल अपने प्रोडक्ट ipad और iphone के लिए गेमिंग एक्सेसरीज पर काम कर रही थी.
Apple के न्यू Gaming Controller की डिजाइन और फीचर्स
एप्पल के इस पैटर्न के मुताबिक गेमिंग कंट्रोलर तीन अलग-अलग डिजाइन में आ सकता है. अगर पहली डिजाइन को दिखे तो या माइक्रोसॉफ्ट के एक्स बॉक्स के बिल्कुल समान ही है जिसमें एक thumb और एक कंट्रोल बटन शामिल है.
एपल के न्यू गमिंग कंट्रोलर का पहला डिजाइन
और अगर बात करें एप्पल के इस आने वाले न्यू गेम कंट्रोलर के सपोर्ट्स के बारे में तो इसमें आपको Sony के PlayStation और माइक्रोसॉफ्ट के Xbox का सपोर्ट देखने को मिलता है जिससे कि या कंट्रोलर बड़े आसानी PlayStation और Xbox के साथ कनेक्ट हो जाएगा.
एपल के गमिंग कंट्रोलर का दूसरा डिजाइन
अब हम देखते हैं दूसरे डिजाइन को तो यह एक बिल्कुल nintendo switch gaming console के समान है। इसमें two modular controller units के साथ ही snap-on design भी शामिल है. अगर देखें तो स्नैप ऑन डिजाइन जैसा ही एक कंट्रोलर आसुस के आरओजी फोन में देखने को मिला था जिसे कुनाई गेमपैड के नाम से जाना जाता है.
तो चलिए अब हम देखते हैं एप्पल के स्कैमिंग कंट्रोलर के थर्ड डिजाइन को तो इसमें यह बिल्कुल iPad के फ्लिप कवर के समान फोल्डिंग पैडपने की तरह है। तस्वीरों के अनुसार, बीच में एक टच पैनल के साथ इंटरफेस को प्रस्तुत करने के लिए कवर फ़्लिप करता है। इसमें एक साइड 4-वे बटन और दूसरी साइड पर कंट्रोल बटन हो सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि टच पैनल नोटिफिकेशन डिलीवर करेगा या नहीं.
तो Guys यह सब फीचर्स हैं जो हमें मिलने वाले है एप्पल के इस आने वाले न्यू अपकमिंग गेमिंग कंट्रोलर में
हम आपको बता दें कि या सारी इनफार्मेशन हमें गूगल और इंटरनेट पर रिसर्च करके मिली है और हम आपको बता दें कि अभी तक एप्पल की तरफ से ऐसी कोई भी Twits And Replay तो ऐसे में हम कोई भी तू नहीं दे सकते हैं कि एप्पल का यह गेमिंग कंट्रोलर लांच होने वाला है या नहीं यह तो एप्पल के ट्वीट से सही पता चलेगा