Yono App क्या है और कैसे हम SBI Yono app से ₹35 लाख तक तुरंत लोन ले सकते हैं, Yono App कैसे काम करता है, और कैसे हम Yono App पर अकाउंट बना सकते हैं, आदि बहुत सारे सवालों का जवाब आपको इसी आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा, खासकर गरीब, दुकानदार व स्टूडेंट के लिए Yono app से जुड़ी जानकारी बहुत ही फायदे मंद रहेगी.
इसके अलावा बैंक SBI (State Bank of India) के द्वारा लांच Yono app और SBI बैंक (State Bank of India) से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आपको इसमें बताई जाएगी।
Yono App Kya Hai | SBI Yono App क्या हैं
एसबीआई बैंक के द्वारा गरीब, छोटे व्यापारी व स्टूडेंट के लिए बैंकिंग से जुड़ी समस्यों का समाधान करने के लिए SBI bank ने अपना Yono app लांच किया हैं.
Download | 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के Yono App डाउनलोड किया हैं. |
Size | 44MB |
Rating | 4.1 की स्टार रेटिंग |
Review | 14.4 लाख लोगों ने रिव्यू दिए. |
Version | 1.23.58 |
Lanch Date | 4 दिसंबर 2017 |
Update | 16 सितंबर 2022 |
Opreting System | Android 8.0 और बाद वाले Version पर काम करेगा. |
App Developer | State Bank of India |
Yono app kya hai : State Bank of India का एक बैंकिंग ऐप हैं
Yono App की मदद से आप बैंकिंग से जुड़े सारे काम एक ही ऐप में कर सकते हैं, State Bank of India ने बैंकिंग यूजर की समस्याओं को देखते हुए अपना yono app लांच किया है जिसमें हर तरह के कस्टमर का बखूबी से ध्यान रखा गया है.
फिर चाहे वे छोटे व्यापारी हो या बड़े व्यापारी हो सभी के लिए yono app खास तौर पर गरीब व अनपढ़ लोग के लिए उनकी ससमस्याओं का समाधान लेकर आया है.
Yono App के फायदे ? SBI बैंक ने Yono App क्यों बनाया ?
किसी भी बैंक में खाता खोलने के बाद हमें बैंकिंग से जुड़े कई सारे काम करवाने के लिए बार-बार बैंक जाना पड़ता है, पढ़े लिखे लोगों के लिए और बड़े व्यापारियों के लिए तो आसान है बैंक में जाकर अपना काम करवा लेना.
लेकिन वहीं पर जो छोटे व्यापारी व अनपढ़ लोग होते हैं, उनको काफी ज्यादा समय बैंक में लग जाता है क्योंकि उनको बैंकिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है.
बैंक का फॉर्म कैसे भरा जाता है और कौन सा काम कैसे करवाया जाता हैं, ये सब छोटे व्यापारी व अनपढ़ व्यक्ति को नहीं पता होता हैं, इसीलिए वे जब कोई banking से जुड़ा काम करवाने जाते हैं तो उनको बैंकिंग से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.
इसी के साथ अगर देखा जाए तो आज के समय में हर व्यक्ति के पास समय नहीं है, वह अपनी लाइफ में इतना व्यस्त होता है कि उसे बैंक जाकर छोटे-मोटे काम को करवाने का समय ही नहीं मिल पता है, इसी समस्या को देखते हुए SBI (State Bank of India) ने yono app एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसकी मदद से हर एक व्यक्ति घर बैठे Banking से related सारे काम yono app पर ही कर सकता है.
SBI Yono App के Features क्या हैं
भारत की सबसे पुरानी बैंक SBI ( State Bank of India ) ने अपने Yono App एप्लिकेशन में कुछ ख़ास फीचर्स के साथ लांच किया हैं जिसमें कस्टमर को बिना किसी परेशानी के बैंकिंग से जुड़ें सारे काम आसानी से घर बैठे किए जा सकते है.
Balance | अपने बैंक का balance देख सकते हैं. |
Quick Pay | किसी कोई तुरंत payment कर सकते हैं. |
Can’t Login | बिना MPIN पासवर्ड के Login होगा. |
Lock App | तुरंत अपने yono app लॉक कर सकते हैं. |
ATM/Branch | अपने आस-पास ATM/ Branch खोज सकते है. |
FASTtag | किसी को भी तुरंत rechage कर सकते हैं |
Bharat QR | किसी भी QR code को Scan कर सकते हैं. |
BHIM UPI | Yono App से UPI payment भी कर सकते हैं. |
इसी के साथ ही SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने Yono App के साथ Yono SBI Lite और Yono Business app को भी लांच किया हैं yono app में छोटे व बड़े व्यापारियों के लिए खास ऑफर दिए गए हैं, जिससे किसी भी व्यक्ति को तुरंत personal loan घर बैठें ही yono app से मिल सकता है.
तो आइये जानते हैं कि आप बैंकिंग से जुड़ें कौन कौन से काम yono app के द्वारा कर सकते हैं
- Cash Withdrawal : yono app की मदत से आप बिना ATM कार्ड के पैसे को Withdrawal कर सकते है।
- Account Statement : yono app की मदत से अब आप अपनी passbook की statement देख सकते हैं।
- Fund Transfer : yono app की मदत से आप किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में Fund Transfer कर सकते हैं.
- UPI Payment : SBI Yono app में आप UPI Payment भी कर सकते हैं, UPI के द्वारा किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं।
- Personal Loan : Yono app की मदत से तुरंत घर बैठे Personal Loan ले सकते हैं।
- cheque book apply : Yono app की सहायता से आप घर बैठे चेक बूक अप्लाई करके घर पर बैंक की cheque book मँगवा सकते है।
- ATM Card apply : Yono App की मदत से आप ATM Card Apply करके घर पर मँगवा सकते हैं।
- Insurance : अगर आप घर बैठे ही insurance करवाना चाहते है तो आप Yono app से ही खुद का insurance कर सकते हैं।
- Deposit : अगर आप FD और RD में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आप घर बैठे ही Yono app से पैसे को Deposit कर सकते हैं।
- बैंक बैलेंस चेक करना : sbi yono app की मदत से आप घर बैठें अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SBI Yono App Loan मुझे तुरंत लोन चाहिए
अगर आप कोई छोटी दुकान या छोटे व्यापारी हैं, तो आप घर बैठे ही SBI ( State Bank of India ) के द्वारा जारी Yono app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें, तुरंत स्टेट बैंक ऑन इंडिया से लोन ले सकते हैं, लोन लेकिन के लिए आपको Yono app में छोटा सा फर्म भरना पड़ता हैं जिसे आप Yono app की मदत से ही भर सकते हैं और लोन लेने के लिए yono app पर लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं.
जैसे ही लोन लेने के लिए योनो ऐप पर अप्लाइ करते हैं, तो उसके बाद बैंक की तरफ से एक कॉल आएगी और आपसे लोन लेने के बारे में पूछताछ करेगी, उसके बाद ही वह yono app के जरिये आपको तुरंत लोन दे देगी।
Yono App Download कैसे करें और install कैसे करें।
यूनो ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर Yono app लिखकर सर्च करें
योनो एप पर क्लिक करें, आपके सामने दो Yono App होंगे 1. Yono SBI, 2. Yono Lite SBI आप अपने फोन के अनुसार कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन मैं आपसे कहता हूँ की आप Yono SBI ऐप पर क्लिक करें इसें दूसरे ऐप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए हुए हैं.
अब आपके सामने Yono App खुल जाएगा और इसे डाउनलोड करने के लिए install बटन पर क्लिक करें.
कुछ समय में ही Yono app की downloding शुरू हो जाएगी, ऐप डाउनलोड होने तक प्रतीक्षा करें.
जैसे ही आपके फोन में ऐप डाउनलोड हो जाएगा वह ऑटोमेटिक ही आपके फोन में Yono App इंस्टॉल हो जाएगा.
FAQ ( सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल )
मुझे तुरंत लोन चाहिए
अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो आप SBI ( State Bank Of India ) के द्वारा लांच Yono app की मदत से 35 लाख तक तुरंत लोन ले सकते हैं.
पर्सनल लोन सबसे सस्ता कौन सा बैंक दे रहा है?
अगर देखा जाये तो पर्सनल लोन सबसे सस्ता SBI बैंक के Yono App के द्वारा छोटे व्यापारियों व अनपढ़ को दे रहा हैं.
योनो एसबीआई से क्या क्या कर सकते हैं?
Yono App को मोबाइल में इंस्टॉल करके आप बैंकिंग से related सारे काम घर बैठे ही कर सकते हैं. जैसे- balance, payment, recharge, qr code scan, UPI, ATM / Branch, bank loan आदि बहुत सारे काम कर सकते हैं.
सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है?
सबसे जल्दी SBI ( State Bank of India ) के द्वारा जारी Yono App से लोन घर बैठे ही ले सकते हैं.
अगर आपके मन में Yono App से जुड़ें किसी भी तरह का कोई सवाल हैं तो हमें कमेन्ट करें, आपके उत्तर देने में मुझे बहुत खुशी होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी Yono App के फायदें व फीचर्स के बारें पता चल सके.