द वायर के नाम से फेमस माइकल के विलियम्स के बारे में आज हम विस्तार से इस पोस्ट में जनेगे और इसके साथ ही उन्होने कितनी फिल्मों में तथा कितने टीवी शो में काम किया हैं उनकी आय, संपत्ति, नेट वर्थ कितनी हैं। उनके परिवार में कितने लोग रहते हैं। विलियम्स की फैमली कौन हैं, विलियम्स की पहली प्रेमिका तथा बच्चे का क्या नाम है। विलियम्स ने कहा तक पढ़ाई की हैं तथा michael k williams को क्या पसंद हैं। माइकल के विलियम्स की मर्त्यु हुई या नहीं, अगर मृत हुई तो कैसे हुई, विलियम्स के माता पिता कौन हैं और क्या काम करते हैं। आदि बहुत सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगा।
Michael K. Williams Biography In Hindi
माइकल के विलियम्स ने अपनी शुरवाती समय में बहुत ही संगर्ष किया इस बात का पता उनके एक करियर के एंटर व्यू में दिए गए जवाबों से पता चलता हैं। माइकल के विलियम्स ने बताया की जब वे अपने करियर की शुरवात कर रहे थे तो उन्होंने अपने माता पिता के विरुद्ध काम करने का फैसला किया था इसलिए उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ दिया और फिर एक साल बाद काम न मिलने के कारण वे पूरी तरह से सड़क पर गए और कुछ दिनों तक ऐसे ही नौकरी की खोज में घूमते रहे और इसी द्वारान michael k williams को रिकॉर्ड लेबल और डांस स्टूडियो में सिंगर के साथ बैकग्राउंड में डांस करने की नौकरी मिल गई और यही से michael k. williams के करियर की शुरवात हुई।
माइकल के विलियम्स का जन्म
22 नवंबर, 1966 न्यूयॉर्क शहर के छोटे से नगर ब्रुकलिन (Brooklyn) में हुआ था जो किंग्स काउंटी (kings county) से मिला हुआ हैं। किंग्स काउंटी न्यूयॉर्क शहर का सबसे घनी आबादी वाला नगर हैं।
Michael K Williams के जन्म लेने के बाद उनका ब्रुकलिन बोरो पास ईस्ट फ्लैटबश (East Flatbush) में पालन पोषण हुआ। ईस्ट फ्लैटबश न्यूयॉर्क शहर नगर ब्रुकलिन सिटी के पास स्थित हैं।
Michael K. Williams Biography In Hindi
माइकल के विलियम्स के माता/ पिता
विलियम्स के माता पिता कौन हैं इसके बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं लेकिन कुछ ऐसे कारण हैं जिससे माइकल के विलियम्स के पिता ज़िम्बाब्वे और माता नासाउ हैं।
ज़िम्बाब्वे और माँ नासाउ का मतलब हैं कुछ इस प्रकार हैं जिसके कारण माइकल के विलियम्स के माता-पिता ज़िम्बाब्वे और माँ नासाउ हैं।
चलिये इसके बारे में अच्छे से जानने की कोशिश करते हैं की michael k williams के माता पिता आखिर कौन हैं।
ज़िम्बाब्वे: बहामास से तालुक रखने वाले लोग अगर चाहे तो बहमियन की नागरिकता ले सकते हैं। और बहामास सबसे बड़ा शहर हैं और राजधानी नासाऊ हैं जिसे एक प्राइमेट शहर के रूप में परिभाषित किया जाता है क्योंकी नासाऊ एक वाणिज्य, शिक्षा, कानून, प्रशासन और मीडिया का केंद्र हैं।
इसलिए ज़िम्बाब्वे को पिता तथा राजधानी नासाऊ को माँ कहा जाता हैं।
विलियम्स का प्रारंभिक जीवन
विलियम्स का जीवन बहुत ही संगर्स पूर्ण रहा हैं क्योंकी जब विलियम्स 25 वर्ष के थे तो उनके माथे / चेहरे पर अस्तुरा (बाल काटने वाला) ब्लेट से कट दिया गया था क्योंकी उस समय जमैका एवेन्यू , न्यूयॉर्क में काले लोगों के ऊपर भीषण लड़ाई चल रही थी। और कुछ समय बिताने के बाद विलियम्स के चेहरे बार कटा हुआ चिन्ह ही उनकी पहचान बन गई।
जब माइकल के विलियम्स फाइजर फार्मास्यूटिकल्स में नौकरी कर रहे तभी उन्होने जेनेट जैक्सन का चौथा स्टूडियो एल्बम सुना था जिससे विलियम्स अत्यधिक उत्साहित होकर उन्होंने स्कूल और अपनी नौकरी दोनों को छोड़ दिया और एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए निकाल पड़े। लेकिन कुछ ही सालों में michael k williams बहुत ही गरीब हो गए और इसी दौरान उन्होने रिकॉर्ड लेबल में सिंगर के पीछे डांस करने की नौकरी कर ली।
Michael K. Williams Biography In Hindi
अमेरिका के राष्ट्पति बराक ओबामा माइकल के विलियम्स को टीवी शो में बहुत ज्यादा पसंद करते थे।
कुछ सालों बाद जब माइकल के विलियम्स 2004 में फेमस हुये तो उनकी पहचान कुछ ऐसे लोगो से हो गई जिसके चलते माइकल को भांग, कोकीन (cannabis, cocaine) की बहुत बुरी लत पड़ जाती हैं। और यही से उनके करियर की शुरवात ऊपर निचे होने लगती है लेकिन फिर एक बार वे अपने करियर को किसी तरह से संभाल लेते है।
माइकल के विलियम्स की पढ़ाई
माइकल के विलियम्स जॉर्ज वेस्टिंगहाउस जूनियर हाई स्कूल ऑफ करियर एंड टेक्निकल एजुकेशन में पढ़ाई करते थे लेकिन माइकल के विलियम्स की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई थी क्यों की उन्होने अपने करियर के लिए अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था जब वे फाइजर फार्मास्यूटिकल्स में नियमित रूप से नौकरी कर रहे थे। तो उसी दौरान जेनेट जैक्सन का एक एल्बम लांच होता हैं जिसे विलियम्स बहुत ही ध्यान से सुनते हैं और गाने को सुनकर विलियम्स के अंदर भी कुछ जेनेट जैक्सन की तरह ही बनाने की चाहत उत्पन्न होती हैं , इसीलिए माइकल के विलियम्स ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
माइकल के विलियम्स के स्कूल का नाम जॉर्ज वेस्टिंगहाउस जूनियर के ऊपर रखा गया था जो अमेरिका का व्यावसायिक हाई स्कूल हैं।
माइकल के विलियम्स का करियर
विलियम्स की शुरवात किम सिम्स सिंकर के साथ हुई थी बैकग्राउंड डांसर के रूप में हुई थी बाद में धीरे-धीरे जॉर्ज माइकल और मैडोना जैसे महान कलाकारों के साथ एक दुका मॉडलिंग में काम करने का मौका मिला फिर कुछ सालों बाद विलियम्स ने 1994 में 100% प्योर लव टीवी शो की कोरियोग्राफी की उसके बाद मानो उनकी जिंदगी ही बदल गई। क्यों की अब विलियम्स को संगीत वीडियो में प्रदर्शन करने के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए। 1996 फिल्म बुलेट अमेरिका ड्रामा से उनके करियर की पहली शुरवात हुई। और बाद में विलियम्स को अनेक टीवी शो ड्रामा में काम किया।Michael K. Williams Biography In Hindi
माइकल के विलियम्स की प्रेमिका
michael k. williams की जिंदगी में गर्लफ्रेंड से समलैंगिक होने से एक बेटा एलिजा विलियम्स की बाते पता चलती हैं लेकिन किसी कारण वास वे अपने परिवार को गुप्त रखना चाहते थे।
माइकल के विलियम्स की शादी
विलियम्स की बहुत सारी ऐसी अफवाह उड़ी थी लेकिन जिसमें उनके शादी करने का जिक्र मिलता हैं लेकिन ये सब सच हैं या झूठ इसके बारे में कोई पुख्ता सबूत महजूद नहीं हैं लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड से समलैंगिक से विलियम्स का एक बेटा हैं ये सच हैं। अगर देखा जाए तो विलियम्स ने कभी भी शादी नहीं की हैं।
माइकल के विलियम्स के बच्चे
अपनी गर्लफ्रेंड से समलैंगिक होने से विलियम्स का एक बेटा हैं जिसका नाम: Elijah Williams
मौत
विलियम्स की मौत 6 सितंबर 2021 न्यूयॉर्क में स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गए थे। कुछ ऐसी बाते वह रहे वाले लोगों का कहना हैं की माइकल के विलियम्स की मौत ज्यादा ड्रग ओवरडोज लेने से हुई हैं।
इस पोस्ट को भी पढे।
William ke bare me our adhik vistar se likhane ke liye dhnyavd
थैंक्स भाई जो अपने कमेंट किया। ठीक है मैं अभी अपने पोस्ट को अपडेट कर देता हूँ । ❤️
Williams ki biography me apne uski mrtu me Karan ke bare me achche se nhi bataya hai.
jab maine ye post likhat tha to uski mrtyu ke bare me jyada jnkari nhi thi isliye uski mrtyu ke bare me nhi likha tha, ab jankari hai to mai apne post ko update kar rha hu❤️🙏
Bhai iski net worth kitani