आज हम इस पोस्ट में windows 11 के Icons को बदलना सीखेंगे। इसके साथ ही हम विंडोज 11 की सेटिंग्स को भी कस्टमाइज करना सीखेंगे।
विंडोज 11 के icons को बदलकर उसके स्थान पर दूसरे आइकंस को कस्टमाइज करना तथा अपने अनुसार फोल्डर के ऊपर emoji, images आदि को फोंल्डर आइकॉन के रूप में लगाना सीखेंगे.
अगर आप windows 7, 10 यह फिर विंडोज के लेटेस्ट वर्जन 11 को चलाते हैं तो आप बड़ी ही आसानी किसी भी फोल्डर के आइकन को बदल सकते हैं।
How to change folder icons | फोल्डर आइकॉन कैसे बदले?
फोल्डर के आइकन को बदलने के लिए आपको सबसे पहले उस फोल्डर पर जाना होगा जिस फोल्डर का आप आइकन बदलना चाहते हैं जैसे- मैं इस फोंल्डर के आइकॉन को बदलना चाहता हूँ.
अब आपको फोल्डर पर माउस ले जाकर राइट बटन क्लिक करना होगा
उसके बाद आपको properties सेटिंग पर क्लिक करना होगा फिर इसके बाद आपको customize सेटिंग पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने यहां पर चेंज आइकन का ऑप्शन आ जाएगा
जिस पर आप क्लिक करके किसी भी आइकॉन को सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर चाहे तो कंप्यूटर में मौजूद किसी भी इमेज, इमोजी आदि आइकन को Browser पर क्लिक करके सेलेक्ट करें और फिर ओके बटन पर क्लिक करें इस तरह से आप किसी भी फोल्डर के icons को बड़ी ही आसानी से बदल सकते हैं.
How to create folder icons | फोंल्डर कैसे बनाए ?
कंप्यूटर ऑन करने के बाद आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर जाना होगा इसके बाद आपको अपने माउस के राइट बटन को क्लिक करना होगा तो आपकी विंडोस स्क्रीन पर एक छोटा सा बॉक्स खुलेगा, जिसे हम हिंदी भाषा में Refresh Box भी कहते हैं.
इस बॉक्स में आपको नॉर्मली 10 सेटिंग्स देखने को मिलती हैं लेकिन हो सकता हैं की आपके कम्प्युटर हार्डवेर के अनुसार आपके कंप्यूटर में इतनी सारी सेटिंग न हो या फिर इससे भी ज्यादा सेटिंग हो सकती हैं ये एक सामान्य बात है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं की मेरे में ये सेटिंग नहीं हैं.
- View
- Sort By
- Refresh
- Paste
- Open in Windows Terminal
- Paste shortcut
- Undo Move
- New
- Display Settings
- Personalize
इन्ही सेटिंग्स की मदत से हम अपने कंप्यूटर की स्क्रीन की सेटिंग्स को कस्टमाइज करते हैं और अपने Windows Apps के Icons, Theme, Folder को भी Change करते हैं.
How to change folder icon to picture | फोल्डर आइकॉन कैसे बदले विंडोज 11, 10?
ये ट्रिक्स सभी windows version पर काम करेगा चाहे आप windows 11 चलते हो या फिर windows 10, 8.1, 8, 7 ये Folder Icons Change करने का तरीका सभी windows version पर लागू होगा.
आप जिस भी फोल्डर के Icons को बदलना चाहते हैं, तो बस इसके लिए आपको निम्न नियमों (Rules) को फॉलो करना होगा. विंडोस की स्क्रीन पर जाये और माउस का right बटन क्लिक करें इसके बाद आपको new ऑप्शन पर जाये और एक Folder Create करें, आप जाये तो फोल्डर क्रिएट करने के लिए आप विंडोस शार्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
How to Create a New Folder in Windows 11, 10| शॉर्टकट Key से फोल्डर कैसे बनाये?
Folder Create करने की शॉर्टकट हैं.
Ctrl + Shift के साथ N बटन कीबोर्ड में एक साथ दबाते ही एक New Folder Create हो जायेगा.
Folder icon को बदलने के लिए माऊस का राइट बटन फोंल्डर पर क्लिक करें उसके बाद फिर से properties ऑप्शन पर क्लिक करें और customize सेटिंग्स पर जाकर फोंल्डर के icon को change करें और ok बटन पर क्लिक करें.
Change folder icons | Folder Icons Kiase badale
Folder पर जाये और माउस का राइट बटन क्लिक करे, जिस से windows folder की settings खुल जाएगी
Folder Settings के Properties पर माउस की तीर लेके जाये और माउस के left button को क्लिक करें तो New folder properties का बॉक्स Open होगा।
( i ) न्यू फोल्डर प्रॉपर्टीज में निम्न लिखित सेटिंग्स के ऑप्शन होते हैं.
- General
- Sharing
- Security
- Previous
- Customize
फोल्डर के icons को बदलने के लिए Customize वाले सेटिंग पर माउस ले जाकर लेफ्ट बटन क्लिक करें
इसके बाद बॉक्स के अंदर Folder icons का बॉक्स होगा जिसमें लिखा होगा। Change Icon….
Change Icons पर माउस का left button क्लिक करें तो आपके सामने Change Icon for New folder Folder का एक औऱ Box Open होगा।
Change Icon for New folder बॉक्स में अपने Folder के icons को चुने। माउस की चरखी को घूमने से आपके सामने और भी आइकॉन आ जायेगे।
Folder के आइकॉन को चुने और Ok बटन पर क्लिक करें। माउस का left button click करते ही वह box गायब हो जायेगा।
इसके बाद New folder Properties वाले बॉक्स में Apply वाले बटन को क्लिक करें
फिर इसके बाद Ok button पर क्लिक करें।
Windows 11 me folder ke icon kaise badale | विंडोस के फ़ोल्डर के icon बदले?
फ़ोल्डर पर राइट बटन क्लिक करें
Properties पर क्लिक करें
Customize पर क्लिक करें
Change Icon…. पर क्लिक करें
Folder का icon चुने
OK पर क्लिक करें
Apply पर क्लिक करें
OK पर क्लिक करें
आपके Folder का Icon बदल गया होगा
“First Ever” Complete In-Video Checkout System for WordPress –