Nubia ने Red Magic 7 Pro किया Globally लॉन्च, 5000mAh की बैटरी 16GB रैम, जानिए कीमत और फीचर्स

तो Guys फोन बनाने वाली चाइनीस कंपनी Nubia ने अपने न्यू स्मार्टफोन Red Magic 7 Pro को वर्ल्ड वाइड में लांच कर दिया है तो कई सबसे पहले इस कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को चाइना में लांच किया था टेस्टिंग करने के लिए लेकिन अब इसने अपने स्मार्टफोन को global markets मैं लांच कर दिया है.

Nubia  red magic 7 pro hindi

So Guys इस चाइनीस कंपनी ने सबसे पहले अपने फोन को चाइनीस मार्केट में लांच किया था लेकिन अब यह कंपनी दुनिया भर में अपने mobile phone को लांच करना चाहती है तो इसीलिए Nubia ने अपने न्यू स्मार्टफोन Red Magic 7 Pro को वर्ल्ड वाइड लांच कर दिया है.

So Guys चलिये अब हम देख लेते हैं कि हमें इस स्मार्टफोन में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं.

तो Nubia कंपनी ने अपने इस Red magic 7 pro को स्पेशली Gamers के लिए या gaming phone बनाया है, इससे पहले भी इसने कई सारे फोन लांच किए जैसे– Red Magic 6, Red Magic 6 Pro, Red magic 7, Nubia z20 इत्यादि स्मार्टफोन को चाइना में ही लांच किया लेकिन अब यह अपने Red Magic 7 Pro स्मार्टफोन को वर्ल्ड वाइड में लांच कर दिया है.

Nubia Red Magic 7 Pro Smartphone’s Specifications

तो चलिए अब हम बात करते स्पेसफिक्शन के बारे में: Nubia  रेड मैजिक 7 प्रो एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो रेडमैजिक ओएस 5.0 पर चलता है और इसमें 1080 x 2400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले, 960 हर्ट्ज की टच सैंपलिंग दर और 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट है। 

nubia red magic 7 pro mobile phone

[WPSM_AC id=5295]

और इस रेड मैजिक 7 प्रो  स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8Gen 1 चिपसेट  मिलती है  और  साथ ही में  इस स्मार्टफोन में हमें  16 जीबी DDr5   रैम 256 जीबी की रोम मिलती है

कंपनी ने आरजीबी फैन के साथ आईसीई 9.0 कूलिंग सिस्टम शामिल किया है जो हैंडसेट को ठंडा रखने के लिए 20,000 rpm की स्पीड से चलता है और इसमें Red Core 1 गेमिंग चिप भी है।

स्पेसफिक्शन:

Nubia Red Magic Pro 7 Specifications

Display6.8 inch + AMOLED
Rear Camera64MP+8MP+2MP
Front Camera16MP + इनविजिबल कैमरा
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 12
ProcessorSnapdragon 8Gen 1 चिपसेट
RAM16GB + DDr5
Storage256GB
Resolution1080*2400
Network2G, 3G, 4G, 5G

कैमरा Quality और फीचर्स

तो हमें इस रेड मैजिक सेवन प्रो स्माटफोन में 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है.
और इस स्मार्टफोन के फ्रंट में हमें 16 मेगापिक्सल का इनविजिबल कैमरा सेंसर डिस्प्ले के नीचे रखा गया है और जिससे केवल सेल्फी और वीडियो कॉल करने के समय ही देख सकते हैं.

ऑपरेटिंग सिस्टम और चार्जिंग

यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम Andriod 12 पर काम करता है और अब हम बात करते हैं बैटरी की तो फोन में 5000mAh की बैटरी है,और साथ ही यह स्मार्टफोन 65watt चार्जिंग को सपोर्ट करता है

Nubia Red Magic 7 Pro in Global Market: Price and Availability

So Guys फाइनली अब बात कर लेते हैं हाल ही में लॉन्च किए गए Nubia Red Magic 7 Pro की कीमत तो यह स्मार्टफोन आपको $799 भारतीय मुद्रा में लगभग 60,890 रुपये है. यह गेमिंग हैंडसेट यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया-प्रशांत क्षेत्र, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व में 27 अप्रैल से सुपरनोवा कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top